herzindagi
easy way to clean marble floor

क्या आपको भी मार्बल फ्लोर साफ करने में होती है दिक्कत, तो फॉलो करें ये पांच आसान हैक्स

मार्बल का फ्लोर घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करता है। ऐसे में अधिकतर लोग घर के आंगन से लेकर कमरे में सीमेंट की फर्श की जगह टाइल्स व मार्बल की फर्श बनाना पसंद करते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-06, 17:45 IST

घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले अलग-अलग प्रकार के आइटम्स खरीद कर लाते हैं। लेकिन घरों में कई चीजें ऐसी होती है जिन्हें बदल पाना मुश्किल भरा काम होता है। इसके साथ अगर एक समय पर बदलने का मन भी बना लिया तो उसे तोड़कर बनवाने में अच्छा खासा बजट हिल जाता है जैसे दीवार, छत और मार्बल से बने फर्श। मार्बल काफी महंगा आता है। यहीं कारण है कि मार्बल और महंगे टाइल्स की सफाई के लिए अक्सर लोग बाहर से एक्सपर्ट को बुलाते हैं। अगर आप बेवजह और एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने से बचना चाहती है तो नीचे बताए गए तरीके आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। चलिए जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में।

इन उपायों की मदद से साफ करें मार्बल फ्लोर

how to clean marble floor with baking soda

अगर आप किसी भी सामान को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखना चाहती हैं तो समय-समय पर उसकी सफाई करना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप मार्बल को सही समय पर डीप क्लीनिंग नहीं करती है तो यह आपके काम को बढ़ा सकता है। 

फ्लोर को साफ करने का सही तरीका

  • नियमित रूप से झाड़ू-पोछा
  • हल्के साबुन वाले पानी से फर्श को रगड़े
  • साबुन के अवशेषों की मदद से साफ करें दाग 
  • पॉलिश 

इसे भी पढ़ें- फिटकरी के इस हैक्स से चमक उठेगा पुराने से पुराना बाथरूम, बस ऐसे करें इस्तेमाल

रोजाना लगाए झाडू पोछा

फ्लोर को चमकदार रखने के लिए रोजाना झाड़ू-पोछा लगाना जरूरी है। इसके लिए साफ पानी में साबुन के टुकड़े को डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस पानी की मदद से फर्श को धुलें।

दाग को साफ करने के लिए सोडा का करें यूज

how to clean marble floor with sugar

फर्श पर लगे दाग को अनदेखा न करें। अगर आप फर्श पर गिरे दाग को साफ करना भूल गए हैं तो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा को दो बड़े चम्मच पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश की मदद से पेस्ट को दाग पर धीरे से रगड़ें। इसके बाद इसे कम से कम दो-तीन घंटे तक दाग पर लगा रहने दें या रात भर के लिए छोड़ दें। बेकिंग सोडा फर्श में लगे ग्रीस को बाहर निकलने में मदद करता है। इसके बाद आप इसे अगली सुबह ब्रश या स्पून की मदद से खुरच कर हटा दें। अब पानी की मदद से साफ करें।

डिशवॉशिंग लिक्विड और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

मार्बल फ्लोर को साफ करने के लिए आप फ्लोर क्लीनर लिक्विड की जगह डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं। अब इस मिश्रण की मदद से मार्बल फ्लोर को साफ करें। ऐसा करने से मार्बल फ्लोर एकदम नई जैसी बनी रहेगी। इसे सप्ताह में दो बार करने की सलाह देते हैं।

चॉक का करें इस्तेमाल

how to clean marble farsh

फर्श को साफ करने के लिए आप चाक का उपयोग कर सकती हैं। फर्श को चमकदार बनाने के लिए आप चॉक पाउडर को गीला कर उसे नम स्पंज या माइक्रोफ़ाइबर कपड़े की मदद से पॉलिश करते हैं। 

इसे भी पढ़ें- पोछा लगाते समय बस बाल्टी में डालें ये 3 चीजें, कभी नहीं आएंगी चींटियां और कॉकरोच

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

 

 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।