herzindagi
Remove Stain From Washroom Tiles

फिटकरी के इस हैक्स से चमक उठेगा पुराने से पुराना बाथरूम, बस ऐसे करें इस्तेमाल

बाथरूम की सफाई करने के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता कि आप फिटकरी की मदद से पुराने से पुराना टॉयलेट और बाथरूम को जम्स फ्री बना सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-22, 17:45 IST

टॉयलेट रुम हो या बाथरूम हम सभी इन जगहों का रोजाना इस्तेमाल करते हैं।  अगर बात करें घर में मौजूद गंदे स्थान की तो वह यही जगह होती है। ऐसे में इसे हफ्ते में दो बार अच्छे से साफ करने की जरूरत होती है। अगर रोजाना पानी और डिटर्जेंट की मदद से इसे साफ कर दें तो इसकी चमक एकदम नए जैसी बनी रहती है। बाथरूम के गंदे होने की समस्या उन दौरान ज्यादा बढ़ जाती है जब हम लंबे समय के लिए घर से बाहर चले जाते हैं। इस दौरान जमने वाली गंदगी को साफ करना काफी मुश्किल भरा काम हो जाता है। अगर आप इसे साफ करने से दूर भगाते हैं तो बता दें कि आप फिटकरी की मदद से कम मेहनत में नया जैसा चमका सकती हैं। चलिए बताते हैं कैसे।

फिटकरी का बनाएं घोल, साफ करें बाथरूम

Remove Stain From Washroom

बाथरूम के फर्श से लेकर दीवार पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए सबसे फिटकरी का टुकड़ा लें। अब इसके बाद इसे पत्थर की मदद से छोटे-छोटे टुकड़े में तोड़ लें। ऐसा करने से यह कम समय के भीतर पानी में आसानी से घुल जाएगा। अब इस पानी को दूसरे बर्तन में पलटकर 10 मिनट के लिए उबालें। अगर आपके पास फिटकरी का बुरादा है तो आप इसे पानी को उबालते समय भी मिला सकती हैं। अब इसे हल्का ठंडा करके गंदी जगह पर डालकर सींक वाली झाड़ू व कपड़े की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-10 रुपये की इस एक चीज से चुटकियों में साफ हो जाएगा बाथरूम का हर एक कोना

टाइल्स के बीच के ज्वाइंट्स को करें क्लीन

अक्सर सफाई के दौरान हम सभी टाइल्स को रगड़ कर साफ कर लेते हैं। लेकिन दो टाइल्स के बीच के स्पेस और दीवारों के किनारे की गंदगी को साफ करना मेहनत भरा काम हो जाता है। ऐसे में आप फिटकरी का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी के पानी में ब्रश को डुबोकर उसे ज्वाइंट वाले हिस्से पर रगड़ते हुए साफ करें। इसके लिए फिटकरी के पानी में डिटर्जेंट मिक्स करके लिक्विड बनाकर स्प्रे भी कर सकती हैं।

टॉयलेट सीट से लेकर फ्लैश टैंक को करें क्लीन

Remove Stain Washroom Sheet

ज्यादातर घरों में सफेद की टॉयलेट सीट लगाई जाती है। सही से साफ करने पर इनकी चमक खत्म हो जाती है। ऐसे में फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक बर्तन में पानी लें। अब इसमें निरमा मिलाकर घोल तैयार कर उसे स्प्रे बोतल में भरें। इस लिक्विड का इस्तेमाल अब आप शीट को क्लीन करने के लिए कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Cleaning Hacks: घर में रखी ये चीज आपके बाथरूम को बना सकती है चमकदार

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।