herzindagi
spending more time on toilet seat

टॉयलेट में बिताते हैं अधिक समय तो जान लें इसके नुकसान

क्या आप भी उनमें से हैं जो टॉयलेट में समय घंटों बिताते हैं... क्या आप भी टॉयलेट सीट पर मोबाइल या न्यूज पेपर लेकर बैठते हैं? तो आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-12, 15:06 IST

आजकल कामकाज की व्यस्तता इतनी बढ़ चुकी है कि लोग टॉयलेट या वॉशरूम में मोबाइल लेकर बैठते हैं, वहीं कुछ लोग समय बचाने के लिए टॉयलेट सीट पर बैठकर ही न्यूजपेपर पढ़ लेते हैं। इस चक्कर में लोग आजकल टॉयलेट में अधिक समय बिताने लगे हैं, जबकि यह आदत सेहत की लिहाज से बिलकुल सही नहीं है। असल में टॉयलेट सीट पर अधिक देर तक बैठने से इंफेक्शन से लेकर कई सारी बीमारियों का खतरा बढ़ता है। 

इस आर्टिकल में हम अपने रीडर्स को इसी बारे में सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि हमने इस बारे में नोएडा के जनरल फिजिशियन डॉ. वी.के. सिंह से बात की है और उनसे मिली जानकारी यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि टॉयलेट सीट पर 10 मिनट से अधिक समय तक बैठना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। टॉयलेट सीट पर अधिक देर तक बैठने से जहां संक्रमण का खतरा बढ़ता है, वहीं लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठने से कई सारी शारीरिक समस्याएं भी जन्म ले सकती हैं। चलिए इन सभी समस्याओं के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- घंटों टॉयलेट में बैठने के बाद भी पेट साफ नहीं हो रहा है तो ये 5 घरेलू नुस्‍खे आजमाएं

बवासीर की समस्या

टॉयलेट सीट पर अधिक देर तक बैठे रहने से बवासीर की समस्या जन्म ले सकती है। टॉयलेट सीट पर बैठने की मुद्रा में गुदा पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिसके कारण वहां सूजन और गांठ की समस्या हो सकती है। यही गांठे आगे चलकर बवासीर का गंभीर रूप ले सकती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि समय रहते अपनी इस आदत पर काबू पाया जाए।

spending more time in toilet

संक्रमण का खतरा

टॉयलेट के अंदर और सीट पर कई तरह के खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जो संक्रामक बीमारियों का खतरा पैदा करते हैं। खासतौर पर आप जब आप मोबाइल या न्यूज पेपर लेकर वहां बैठते है तो यही बैक्टीरिया मोबाइल और पेपर पर चिपक जाते हैं। ऐसे में अगर आप मोबाइल को साफ नहीं करते हैं तो फिर इनसे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसलिए बेहतर होगा कि टॉयलेट के अंदर कभी मोबाइल लेकर न जाए।

पाचन में दिक्कत

अगर आप पेट साफ करने के लिए अधिक देर तक टॉयलेट में बैठे रहते हैं तो यह आपकी भारी गलती है। असल में टॉयलेट सीट पर एक ही अवस्था में अधिक देर तक बैठे रहने के कारण पेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और इससे  बॉलिंग मूवमेंट प्रभावित होता है। इसके चलते पेट में दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं जन्म ले सकती हैं।

पैरों में सूजन

टॉयलेट सीट पर एक ही स्थिति में लगातार बैठे रहने से  कमर के निचले हिस्से में ब्लड फ्लो कम होने लगता है। ऐसे में पैरों में सूजन, झनझनाहट या पैर के सुन्न होने की समस्या हो सकती है। खासतौर पर अधिक वजन वाले लोगों के साथ यह समस्या अधिक पेश आती है। इसलिए इससे बचने के लिए बेहतर होगा कि टॉयलेट में कम से कम समय लें।

कमर में दर्द

टॉयलेट सीट पर लगातार बैठने से पीठ और कमर की मांसपेशियों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसके कारण मांसपेशियों में सूजन और ऐंठन हो सकता है और अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो इसके कारण कमर दर्द की समस्या जन्म ले सकती है।

spending more time in toilets

नसों में खिंचाव

टॉयलेट सीट पर लगातार एक अवस्था में बैठने के कारण नसों में खिंचाव या दबाव की समस्या आ सकती है, जिसे मेडिकल टर्म में पिंच्ड नर्व (Pinched Nerves) के नाम से जानते हैं। ऐसा सिर्फ पैर नहीं बल्कि हाथों और गर्दन की नसों में भी हो सकता है। इसलिए जिन लोगों को नसों में खिंचाव की समस्या रहती है, उन्हें खासतौर पर टॉयलेट में अधिक समय बिताने से बचना चाहिए।

जाहिर है कि टॉयलेट के अंदर आवश्यकता से अधिक समय बिताना सेहत के लिए हानिकारक है। इसलिए समय रहते इस पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी है और इसके लिए आप कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं। जैसे पेट साफ न होने की स्थिति में लोग अक्सर टॉयलेट सीट पर घंटों बैठे रहते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी ही समस्या है तो अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें। इसके लिए खाने में अधिक से अधिक फाइबर युक्त चीजें शामिल करें और पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें।

उम्मीद करते हैं कि सेहत से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें। 

यह भी पढ़ें- अगर आप भी हैं बाथरूम सिंगर तो गाते-गुनगुनाते लेते रहिए सेहत से जुड़े लाभ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।