मार्बल फ्लोर की साफ-सफाई अच्छी तरीके से की जाए तो यह देखने में काफी खूबसूरत लगता है। ज्यादातर लोग मार्बल के फर्श को चमकता हुआ देखना पसंद करते हैं। यही वजह कि लोग रोजाना इसकी सफाई करते हैं। हालांकि, अगर एक दिन फ्लोर की सफाई न की जाए तो यह बहुत जल्दी गंदा भी नजर आने लगता है। लोगों को कोशिश होती है कि मार्बल बिल्कुल नए की तरह चमकता रहे। मार्बलफ्लोर की चमक आपके साफ-सफाई की आदतों पर निर्भर करता है।
Recommended Video
कारपेट का इस्तेमाल करें

मार्बल के फ्लोर को रोजाना साफ करने से यह काफी स्लिपरी हो जाते हैं। हालांकि, थोड़ी सी भी गंदगी साफ नजर आती है। इसलिए यह जल्दी गंदा ना हो इसके लिए आप कारपेट का इस्तेमाल करें। इससे फ्लोर लंबे समय तक सुरक्षित रहते हैं। यही नहीं कारपेट के इस्तेमाल से आप मार्बल के फ्लोर को दाग-धब्बे से भी बचा सकते हैं। मोटा कारपेट की जगह एक पतला कारपेट बिछाए, इससे आपके कमरे के रौनक कोभी बदल जाएगी। आप चाहें तो 2 महीने पर एक बार कारपेट को क्लीन कर सकती हैं।
गंदगी को तुरंत साफ करें
फर्नीचर रखने का तरीका

मार्बल फ्लोर पर फर्नीचर रखने से दाग और स्क्रैच पड़ जाते हैं। जब हम फर्नीचर को इधर-उधर शिफ्ट करते हैं, निशान और स्क्रैच साफ देखने को मिल जाते हैं। यह देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगते। फर्नीचर को फ्लोर पर रखने से पहले सेफ्टी पैड का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपको हार्डवेयर की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप फर्नीचर को रखते वक्त इस्तेमाल कर सकती हैं।
एसिड युक्त क्लीनर से सफाई
Pet यूरिन को करें साफ

अगर आपके भी घर में मार्बल के फ्लोर है, तो इन बातों का ध्यान रखें। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों