गुड़हल का पेड़ आमतौर पर सभी घरों में होता है। पेड़ में खूब सारे रंग बिरंगे फूल खिलते हैं, पूजा के लिए भी इसके फूल का खूब उपयोग किया जाता है। पेड़ की देखभाल करने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते, फिर भी टहनियों और कलियों में सफेद रंग के कीड़े और चीटियां आ जाती है, जो पेड़ के ग्रोथ को रोक देती है और कलियां खिलने नहीं देती। यदि आपके भी गुड़हल के पौधे में समय-समय पर सफेद कीड़े और चीटियां लग जाती हैं, तो आज हम आपको इससे छुटकारा पाने के कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप जल्द मैली बग्स या सफेद कीड़े से छुटकारा पा सकते हैं।
गुड़हल के फूल से मिलीबग हटाने के लिए लिक्विड सोप का उपयोग
- नीम ऑयल
- लिक्विड सोप
- बेकिंग सोडा
कैसे बनाएं सफेद कीड़े मारने के लिए घोल
- एक मग में दो चम्मच नीम ऑयल, 4 चम्मच लिक्विड सोप और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
- एक कप पानी मिलाएं और चम्मच से मिक्स करें।
- अच्छे से मिक्स करने के बाद स्प्रे बॉटल में भरें।
- शाम के वक्त गुड़हल की टहनियों में अच्छे से इस लीक्वीड मिक्स स्प्रे करें।
- हफ्ते में दो बार इस लिक्विड सोप को डालें, इससे जल्द ही आपके टहनियों से मैली बग्स हट जाएंगे।
लहसुन और लौंग का इस तरह से करें इस्तेमाल
- 470 एमएल मिनरल ऑयल
- 10-15 लौंग
- 5-10 लहसुन कुचला हुआ
कैसे करें इस्तेमाल
- 470 एमएल मिनरल ऑयल में 10-15 लौंग और 5-10 कुचला हुआ लहसुनमिलाकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें।
- 24 घंटे बाद तेल से लहसुन और लौंग को निकालकर एक बॉटल में ऑयल को स्टोर करें।
- एक लीटर पानी में 4-5 चम्मच मिनरल ऑयल के मिक्स को मिलाएं और अच्छे से मिक्स करने के बाद गुड़हल के टहनियों में डालें।
- शाम के वक्त इस मिनरल ऑयल को पानी में मिक्स करें और गुड़हल की टहनियों, पत्तियों और कलियों में डालें।
- इस मिक्स को आप हफ्ते में 3 बार डालें, ताकि जल्द से जल्द गुड़हल की टहनियों से मैली बग्स या सफेद कीड़े मर जाएंगे।
डेटॉल हैंडवॉश का करें इस्तेमाल
- मैली बग्स हटाने के लिए डेटॉल हैंड वॉश का उपयोग कर सकते हैं। हैंड वॉश के झाग और तेज से मैली बग्स भाग सकते हैं।
- यह बहुत सरल तरीका है, इसके लिए एक लीटर पानी में 5-6 स्पून डेटॉल हैंडवॉश डालें और अच्छे से मिक्स करें।
- पानी के साथ हैंडवॉश के घोल को मिलाने के बाद इसे गुड़हल की टहनियों में अच्छे से डालें।
- हैंडवॉश को अच्छे से पानी के साथ डालने से मैली बग्स तुरंत मर जाएंगे।
- जल्द से जल्द मैली बग्स से छुटकारा पाने के लिए आप हफ्ते में दो-तीन बार स्प्रे में घोलकर डालते रहें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों