आजकल लोग उन घरों को प्राथमिकता देने लगे हैं, जिसमें टाइल्स लगे होते हैं। क्योंकि टाइल्स आपके घर की न सिर्फ शोभा बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि इससे आपका घर चमकता हुआ और साफ भी नजर आता है। हां, यह बात अलग है कि टाइल्स लगवाने के बाद उन्हें निश्चित अंतराल के अंदर साफ करना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो टाइल्स गंदे और डल नजर आने लगते हैं और मजबूरन हमें टाइल्स को बदलवाना पड़ता है। हालांकि, आजकल बाजार में कई तरह के रसायन मिलने लगे हैं, जिसकी सहायता से आप टाइल्स पर लगे किसी भी तरह के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं।
इसलिए टाइल्स को नॉर्मल फर्श के मुकाबले साफ करना ज्यादा आसान है। लेकिन क्या आपको पता है कि टाइल्स की हर साल मरम्मत होना बहुत जरूरी है। क्योंकि उसके आसपास लगा सीमेंट हटने लगता है और टाइल्स की पॉलिश बेकार होने लग जाती है। अगर आप भी हर साल टाइल्स की मरम्मत करवाते हैं लेकिन इस दौरान टाइल्स पर सीमेंट के दाग लग जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो आप अब परेशान न हो। क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसकी सहायता से आप अपने टाइल्स पर से सीमेंट के दाग साफ कर सकते हैं।
पहले करें यह काम
यकीनन आप अपने टाइल्स को डीप क्लीन करने में बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहेंगी। ऐसे में आपको अपने टाइल्स को अच्छी तरह चेक करना होगा, जिससे आप इस बात का पता लगा पाएं कि दाग कितने ज्यादा और कितने हल्के हैं। क्योंकि अगर आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी, तो आप उसकी तरह के रसायन का इस्तेमाल करें जैसा अगर आपके दाग हल्के हैं, तो वह साबुन और ब्रश की सहायता से आसानी से साफ हो जाएंगे।
वहीं, अगर आपके दाग ज्यादा और हार्ड हैं, तो आपको हार्ड रसायन का इस्तेमाल करना होगा। इसलिए आप पूरे घर को अच्छी तरह से चेक करें। ऐसा करने के बाद टाइल्स को साफ करना काफी आसान हो जाएगा।
गर्म पानी और साबुन
टाइल्स पर लगे सीमेंट के धब्बे अगर हल्के और कम हैं, तो आप इसे आसानी से गर्म पानी और किसी लिक्विड की सहायता से साफ कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ समय पहले सीमेंट के ऊपर गर्म पानी डालना होगा ताकि सीमेंट के दाग ढीले हो जाए। इसके बाद ही आप इसे किसी लिक्विड की सहायता से साफ करें।
सामग्री
- 1/2 कप गर्म पानी
- 1/2 लिक्विड साबुन
- 1 मग और साफ पानी
विधि
- पानी को गर्म करें और उसमें लिक्विड साबुनमिक्स करें।
- इसके बाद आप इस घोल को 15 से 20 मिनट के लिए टाइल्स पर डाल दें।
- फिर टूथब्रश या फिर हार्ड ब्रश की मदद से टाइल्स को साफ करें और आखिर में साफ पानी से टाइल्स को धो लें।
- अब इसे साफ कपड़े की मदद से साफ करें। बस आपके टाइल्स अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे। लेकिन अगर कुछ दाग रह जाते हैं, तो इस प्रक्रिया को फिर से दोहरा सकते हैं।
नींबू और बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाई में बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा। साथ ही, अगर आप टाइल्स पर लगे सीमेंट के दाग हटाना चाहती हैं, तो आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
- 1/2 कप- गर्म पानी
- 1/2 कप - नींबू का रस
- चुटकी भर- बेकिंग सोडा
विधि
- पानी को गर्म करें और उसमें नींबू का रस मिक्स करें।
- अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।
- इसके बाद, इस मिश्रण को दाग पर डाल दें और इसे 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- फिर टूथब्रश की सहायता से दाग को साफ करें और आखिर में साफ पानी से टाइल्स को धो लें।
- आपके टाइल्स अच्छी तरह से साफ हो जाएंगे और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।
हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
दाग किसी भी तरह का हो उसे हाइड्रोजन पैरॉक्साइड की सहायता से आसानी से हटाया जा सकता है। अगर आपका दाग बेकिंग सोडा से नहीं जा रहा है, तो आप हाइड्रोजन पैरॉक्साइड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। (बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम) साथ ही, अगर आपका दाग हार्ड हो चुका है और वह टाइल्स से निकल नहीं रहा है, तो आप हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को दाग पर तीन से चार घंटे के लिए डाल दें। ऐसा करने से दाग सॉफ्ट हो जाएगा और आसानी से निकल नहीं जाएगा।
सामग्री
- 1- बाउल
- 5 चम्मच- हाइड्रोजन पैरॉक्साइड
- 1 कप- गर्म पानी
विधि
- इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बर्तन में एक से दो चम्मच हाइड्रोजन पैरॉक्साइड को गर्म पानी में मिक्स कर लें।
- मिक्स करने के बाद दाग वाली जगह को इस मिश्रण में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- कुछ देर बाद आप ब्रश की मदद से रगड़कर दाग साफ करें। ऐसा करने से दाग आसानी से निकल जाएगा।
अमोनिया से करें क्लीन
क्या आपको मालूम है कि अमोनिया के इस्तेमाल से सीमेंट के दाग को आसानी से कुछ ही मिनटों में निकाला जा सकता है। अमोनिया सीमेंट के दाग को निकालने में बहुत उपयोगी माना जाता है। आप भी इसका इस्तेमाल टाइल्स पर लगे सीमेंट के जिद्दी दाग हटानेके लिए कर सकते हैं, पर कैसे आइए जानते हैं...
सामग्री
- 1/2 कप- अमोनिया
- 1/2 कप- नींबू का रस
- 1 कप- गर्म पानी
विधि
- सबसे पहले आप एक बर्तन में अमोनिया के साथ नींबू रस का एक मिश्रण तैयार कर लें।
- मिश्रण तैयार करने के बाद दाग वाली जगह पर इसे डालकर लगभग 10 मिनट के लिए ऐसी ही छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद इसे रगड़कर पानी से साफ कर करें।
अन्य टिप्स
- सीमेंट के दाग को साफ करने के लिए आप सबसे पहले अपने हाथों में दस्ताने पहनें। ऐसा करने से आपके हाथ बिल्कुल सेफ रहेंगे।
- दाग को हटाने के लिए आप ब्रश के अलावा किसी नुकीली चीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि इससे दाग को हटाना काफी आसान हो जाएगा।
- इसके अलावा, अगर आप किसी हार्ड रसायन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपनी आंखों को बचाकर रखें।
आप इन ट्रिक्स की सहायता से अपने टाइल्स पर लगे सीमेंट के जिद्दी दाग को आसानी से हटा सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों