पिछले कुछ समय में पूरी दुनिया ने साफ-सफाई के महत्व को भली-भांति समझा है। क्लीनिंग के जरिए ना सिर्फ हाईजीन मेंटेन किया जा सकता है, बल्कि कई बड़ी-बड़ी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। वैसे पिछले कुछ समय में लोगों की क्लीनिंग का तरीका भी बदला है। जहां कुछ समय पहले तक हाथों को वॉश करने के लिए अधिकतर घरों में साबुन का इस्तेमाल किया जाता था। वहीं आज के समय में लिक्विड सोप को अधिक प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि इसकी हर एक ड्राप अनछुई होती है और इसलिए यह ऑप्शन अधिक बेहतर माना जाता है। लिक्विड सोप को रखने के लिए Liquid Soap Dispenser का इस्तेमाल किया जाता है।
इस Dispenser में लिक्विड सोप को डाला जाता है और फिर उसे बार-बार यूज किया जाता है। जब डिसपेंसर खाली हो जाता है तो उसे रि-फिल कर दिया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी इसकी क्लीनिंग पर ध्यान दिया है। शायद नहीं, आपको लगता हो कि इसे क्लीनिंग की क्या जरूरत। लेकिन ऐसा नहीं है, घर के अन्य सामान की अपेक्षा इसकी क्लीनिंग पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि Liquid Soap Dispenser को क्यों क्लीन करना चाहिए और इसे क्लीन करने का सही तरीका क्या होना चाहिए-
इसे भी पढ़ें:DIY: घर पर बचे हुए साबुनों से बनाएं बजार में मिलने वाला मेहंगा ‘Hand Wash’
क्लीनिंग है जरूरी

लिक्विड सोप डिसपेंसर को क्लीन करना बेहद जरूरी होता है। सबसे पहले तो इसे जल्दी साफ नहीं किया जाता, जिसके कारण यह काफी गंदे हो जाते हैं। इसके अलावा, यह एक ऐसी चीज है, जिस पर सबसे ज्यादा गंदे हाथ लगते हैं। अमूमन अपने हाथों की गंदगी को साफ करने के लिए ही हम लिक्विड सोप डिसपेंसर की मदद लेते हैं। इससे हाथ तो साफ हो जाते हैं, लेकिन हाथों पर छोटे-छोटे बैक्टीरिया व गंदगी डिसपेंसर पर लग जाती है। अगर इसे समय-समय पर क्लीन ना किया जाए तो वास्तव में हम अपने हाथों को साफ करने की जगह गंदे ही करते चले जाते हैं।
इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप कभी भी लिक्विड सोप डिसपेंसर को रि-फिल करने से पहले उसे क्लीन व डिसइंफेक्ट जरूर करें। ताकि डिसपेंसर के उपर मौजूद सभी बैक्टीरिया को खत्म किया जा सके। इसके अलावा लंबे समय तक लिक्विड सोप डिसपेंसर का इस्तेमाल करने से उसमें लिक्विड सोप जम जाता है और फिर उसमें लिक्विड आसानी से नहीं निकलता। ऐसे में अगर उसे क्लीन कर दिया जाए तो फिर उसका इस्तेमाल करना आसान हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:DIY: घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों से इस तरह आसानी से हैंडवॉश बनाएं
ऐसे करें क्लीन
लिक्विड सोप डिसपेंसर की क्लीनिंग की अहमियत जानने के बाद आपको उसे डीप क्लीन करना भी आना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आप डिसपेंसर को डिसअसेंबल करें। धीरे से ढक्कन को हटा दें और पंप और तरल साबुन कंटेनर को अलग करें। इसके बाद आप लिक्विड सोप डिस्पेंसर के डिसैम्ब्लेम्ड किए हुए पार्ट को एक बड़े बाउल में रखें। अब आप इसमें गर्म पानी डालें और करीबन पांच से सात मिनट इन पार्ट्स को ऐसे ही रहने दें। अब आप इन पार्ट्स को बाहर निकालें और पुराने टूथब्रश की मदद से pump head और straw को स्क्रब करें, ताकि उसमें मौजूद सोप को आसानी से साफ किया जा सके।
अब आप इसे गुनगुने पानी की मदद से साफ करें ताकि उसमें बची हुई गंदगी व साबुन भी अच्छी तरह साफ हो जाए। इसके बाद एक साफ व सूखे कपड़े से डिस्पेंसर के पार्ट्स को पोंछें। अब कंटेनर में लिक्विड सोप भरें और straw को pump head में दोबारा अटैच करें। अब आप इसे soap vessel में वापिस लगाएं और हल्के से टाइट करें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों