केवल एक हजार रुपये में ऐसे बुक करें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के टिकट

जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर 2023 तक इन पते पर होने वाली है। इसके लिए टिकट की कीमत एक हजार से लेकर पांच हजार तक लग सकता है।

 

how registers for mami mumbai film festival

जियो MAMI Mumbai Film Festival यानी Mumbai Academy of Moving Image (MAMI) द्वारा 1997 से मुंबई शहर में विश्व सिनेमा और प्रतिभाओं का आयोजन कर रहा है। दक्षिण एशियाई फिल्म निर्माताओं को स्पॉटलाइट में लाने के लिए जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल काफी बड़ा हब बन गया है, जो उभरती प्रतिभाओं को दुनिया भर के मंच से जोड़ता है।

सिनेमाई अदाकारी का जश्न मनाने और अपने दर्शकों को मनोरंजित करने के साथ-साथ, ये फिल्म मेकिंग, फंडिंग, फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन, बिजनेस के अवसरों और फिल्म डायरेक्टर के लिए स्ट्रेटजी तैयार करता है। ये फिल्म फेस्टिवल साल भर चलने वाले कार्यक्रमों को भी आयोजित करता है जो स्क्रीनिंग, नेटवर्किंग के अवसरों, स्किल डेवलपमेंट के लिए लैब, मास्टर क्लासेस और सिनेमा पसंद करने वालों के लिए केंद्र के तौर पर काम करता है।

here how to register for mami mumbai film festival

जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल भारत के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है और यहां बेहतरीन फिल्मों को दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं द्वारा सम्मानित किया जाता है। यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की समृद्ध विविधता का प्रदर्शन करता है। अगर आप जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आप टिकट के लिए ऐसे अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: जागरण फिल्म फेस्टिवल के 11वें संस्करण की 3 अगस्त से होगी शुरुआत, सिने जगत के लीजेंड्स को दी जाएगी श्रध्दांजलि

आपको बता दें, फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 27 अक्टूबर से लेकर 5 नवंबर 2023 तक इन पते पर होने वाली है।

ग्रैंड थिएटर, नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र
जियो वर्ल्ड सेंटर, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400098

स्टूडियो थिएटर, नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र
जियो वर्ल्ड सेंटर, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा ईस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400098

मैसन पीवीआर, जियो वर्ल्ड ड्राइव
दूसरी मंजिल, निर्माता मैक्सिटी, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, बांद्रा पूर्व, मुंबई, महाराष्ट्र 400051

पीवीआर डायनामिक्स मॉल, जुहू
5वीं मंजिल, डायनामिक्स मॉल, पारुलेकर रोड, शॉपर्स स्टॉप के ऊपर, जुहू, मुंबई, महाराष्ट्र 400049

पीवीआर आइकन, इनफिनिटी मॉल
न्यू लिंक रोड, ओशिवारा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई, महाराष्ट्र 400053

What is the full form of Mami film festival

आप 3 अक्टूबर 2023 से Bookmy-show.live/mami पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा, एनएमएसीसी, बीकेसी में ऑन-ग्राउंड रजिस्ट्रेशन भी कराया जा सकता है। इसके लिए जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल के सोशल मीडिया और वेबसाइट को भी चेक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: MAMI में दिखा बॉलीवुड सितारों का glamorous look जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राय

जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन में टिकट की कीमत:

1. सामान्य बैज के लिए टिकट (General Delegate badge)

कोई भी व्यक्ति जो 18 साल से ज्यादा उम्र का है और फिल्म देखने के अलावा मास्टर क्लास में हिस्सा लेना चाहता है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए टैक्स जोड़ कर 1,500 रुपये जमा करना होगा।

2. वरिष्ठ नागरिक बैज के लिए टिकट (Senior Citizen badge)

कोई भी व्यक्ति जो 60 साल से ज्यादा उम्र का है और फिल्म देखने के अलावा मास्टर क्लास में हिस्सा लेना चाहता है। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए टैक्स जोड़ कर 1,000 रुपये जमा करना होगा।

3. मान्यता प्राप्त प्रेस बैज के लिए टिकट (Accredited Press badge)

सभी मीडिया यानी प्रिंट, ऑनलाइन, टीवी और रेडियो के पत्रकार या किसी मीडिया एजेंसी जो इवेंट कवर करना चाहते हैं। तो आपको एप्लीकेशन का मूल्यांकन करने के लिए, सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। सभी प्रेस रजिस्ट्रेशन जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल की मीडिया टीम द्वारा कंफर्म किया जाएगा। जियो MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल मान्यता प्राप्त प्रेस को निःशुल्क बैज की सुविधा देती है।

4. प्रोफेशनल बैज के लिए टिकट (Industry badge)

फिल्म प्रोफेशनल्स को रजिस्ट्रेशन के लिए टैक्स जोड़ कर 5,000 रुपये जमा करना होगा।

the full form of Mami film festival

एक बार पेमेंट होने पर, आपको Jio MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 के लिए प्रतिनिधि के तौर पर रजिस्टर करने के बाद, आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर BookMyShow से एसएमएस और एक ईमेल रिसीव होगा।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik/Mami

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP