मायानगरी में Mumbai Film Festival का 19th edition चल रहा है जिसमें कई बॉलीवुड सितारे अपना glamour बिखेर रहे हैं। वैसे तो हमें पता है कि बॉलीवुड के स्टार्स रेड कार्पेट पर कुछ भी नया ट्राय करने से डरते नहीं। लेकिन जब बात MAMI की हो तो बॉलीवुड के स्टार्स हमेशा एक नया लुक अपनाते हैं। अगर हम ये कहें कि MAMI से ही एक नया फैशन ट्रेंड शुरू होता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
जैसा कि हर कोई जानता है बॉलीवुड मतलब फैशन और फैशन मतलब बॉलीवुड...
क्योंकि जब भी बात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की होती है तो फैशन इसमें खुद ही include हो जाता है। ये मुंबई फिल्म इंडस्ट्री ही है जो नये-नये फैशन ट्रेंड इंडिया में लाता है और इंडिया के फैशन को बाहर promote कर रहा है। जिस तरीके से MAMI का फिल्म सलेक्शन versatile है उसी तरह से रेड कार्पेट पर सितारों का स्टाइल भी versatile है। चाहे वो डायना पेंटी का Nikhil Thampi द्वारा किया गया डिज़ाइन हो या कंगना रनौत की सेक्सी ड्रेस... MAMI ने हमें इस सीज़न कई इंटरेस्टिंग स्टाइल मूमेंट्स दिए हैं जिनमें से कुछ graceful और sexy looks हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस सीज़न ट्राय कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबमें से अलग और सबसे खूबसूरत।