MAMI में दिखा बॉलीवुड सितारों का glamorous look जिन्हें आप भी कर सकती हैं ट्राय

मुंबई फिल्म फेस्टिवल के इन सेक्सी ड्रेसेज़ में से कोई एक ड्रेस ट्राय कर आप आने वाले वेडिंग सीज़न में दिख सकती हैं सबसे अलग।
Gayatree Verma

मायानगरी में Mumbai Film Festival का 19th edition चल रहा है जिसमें कई बॉलीवुड सितारे अपना glamour बिखेर रहे हैं। वैसे तो हमें पता है कि बॉलीवुड के स्टार्स रेड कार्पेट पर कुछ भी नया ट्राय करने से डरते नहीं। लेकिन जब बात MAMI की हो तो बॉलीवुड के स्टार्स हमेशा एक नया लुक अपनाते हैं। अगर हम ये कहें कि MAMI से ही एक नया फैशन ट्रेंड शुरू होता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। 

जैसा कि हर कोई जानता है बॉलीवुड मतलब फैशन और फैशन मतलब बॉलीवुड... 

क्योंकि जब भी बात इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की होती है तो फैशन इसमें खुद ही include हो जाता है। ये मुंबई फिल्म इंडस्ट्री ही है जो नये-नये फैशन ट्रेंड इंडिया में लाता है और इंडिया के फैशन को बाहर promote कर रहा है। जिस तरीके से MAMI का फिल्म सलेक्शन versatile है उसी तरह से रेड कार्पेट पर सितारों का स्टाइल भी versatile है। चाहे वो डायना पेंटी का Nikhil Thampi द्वारा किया गया डिज़ाइन हो या कंगना रनौत की सेक्सी ड्रेस... MAMI ने हमें इस सीज़न कई इंटरेस्टिंग स्टाइल मूमेंट्स दिए हैं जिनमें से कुछ graceful और sexy looks हम आपके लिए लेकर आए हैं। जिन्हें आप इस सीज़न ट्राय कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबमें से अलग और सबसे खूबसूरत।  

1 Nikhil Thampi के gown में डायना पेंटी

जब कुछ समझ ना आए तो काला रंग choose कर लीजिए क्योंकि ये अपने आप में ही सबसे sexy colour माना जाता है। अब इस black gown को ही लीजिए जो डायना पेंटी की फिट बॉडी को काफी सूट कर रहा है। Embellished bell sleeves उनको काफी interesting look दे रहे हैं। जब बात स्टाइल की होती है तो डायना पेंटी कि गिनती उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में होती है जो pant-suit और tuxedo को भी काफी अच्छे से carry कर लेती हैं। ये gown उनको हमारे style-o-meter में पूरे मार्क्स दिलाता है। 

2 Ulyana Sergeenko के ड्रेस में कंगना रनौत

हाल ही में कंगना कई सारे कंट्रोवर्सीज़ के कारण चर्चा में रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने बेबाक जवाबों से बड़े-बड़ों का मुंह बंद कर दिया है। लेकिन कंगना केवल एक्टिंग और लोगों को तीखे जवाब देने में ही आगे नहीं है, बल्कि फैशन सेंस के मामले भी काफी आगे हैं। कंगना का खुद का एक स्टाइल है और वो हमेशा अपने look के साथ कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट करती हैं। अब Ulyana Sergeenko के इस ड्रेस में ही कंगना को देखें जिनमें वो काफी sexy और bold लग रही हैं। केवल एक कंगना ही हैं जो इतनी bold ड्रेस को भी इतने परफेक्ट तरीके से carry कर सकती हैं।

3 Payal khandwala के लहंगे में स्यामी खेर

इस न्यू बी टाउन गर्ल का फैशन सेंस अभी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। अब Payal Khandwala के इस पर्पल लहंगे में ही स्यामी को देखें, जिसमें वो काफी खूबसूरत और graceful लग रही हैं। लेकिन आपको मालूम है कि इस लहंगे को क्या खास बना रहा है...? 

ये है brocade work औऱ स्मायी की graceful स्माइल। smile emoji

इस लुक को आप इस फेस्टिव सीज़न में भी ट्राय कर सकती हैं क्योंकि ये लुक ट्रेंडिग और एथिनिक के साथ सिम्पल और सोबर भी है जिसे आप easily भी carry कर लेंगी और औरों से भी अलग दिखेंगी। 

4 Anamika Khanna के cape ड्रेस में श्रीदेवी

अगर आपको ये लगता है कि आपकी उम्र किसी खास तरह की ड्रेस पहनने के लिए काफी नहीं है तो Anamika Khanna के इस cape ड्रेस में श्रीदेवी को देखिए। इस उम्र में भी श्रीदेवी हर तरह के ड्रेस को जितने अच्छे तरीके से carry कर लेती हैं, वैसे कई यंग गर्ल्स भी नहीं कर पातीं। चाहे Manish Malhotra का gown हो या Anamika Khanna की cape ड्रेस, श्रीदेवी अपनी खूबसूरती से हर तरह के ड्रेस को confidently carry कर लेती हैं।

5 Diane von Furstenberg के ड्रेस में रिचा चड्ढा

चाहे Cannes Film Festival हो या फिर Filmfare Awards, रिचा चढ्ढा किसी भी तरह के glamorous look को काफी अच्छे से carry कर लेती हैं। इनका curvy figure इन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस में एक अलग पोज़िशन दिलाता है। इनका ये blue one shouldered, DVF का टॉप उनके curvy figure को complement कर रहा है। इन्होंने इस blue टॉप को काली pants के साथ जिस interesting तरीके से pair किया है वैसे ही pair आप इसे पार्टीज़ में कर सकती हैं। 

मुंबई फिल्म फेस्टिवल बॉलीवुड फैशन कंगना रनौत श्रीदेवी डायना पेंटी दिवाली लुक स्यामी खेर Mumbai Film Festival MAMI Bollywood fashion Kangana Ranaut Shri Devi