क्या आपने कभी सोचा है कि जिन घरेलू सामग्रियों को बेकार कचरा समझकर आप फेंक देते हैं उनका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे कई सारे प्रोडक्ट्स होते हैं जिसे रिसाइकिल किया जा सकता है। पानी की बोतल, न्यूज़ पेपर, एल्युमिनियम फॉयल और टूथ ब्रश जैसे आइटम्स को आप अपने काम में ला सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे और ये भी सोचेंगे कि ये ख्याल पहले क्यों नहीं आया। तो आइए जानते हैं कि घरेलू वेस्ट प्रोडक्ट्स को रिसाइकिल करके आप उसका दोबारा इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
टूथ ब्रश
अगर आपका टूथ ब्रश पुराना हो गया है तो आप उसे फेंक देते होंगे। लेकिन इस प्रोडक्ट को भी आप दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। टूथ ब्रश को फेंकने के बजाय आप इससे सफाई का काम कर सकते हैं। कोई भी ऐसी चीज साफ करने में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां आपका हाथ नहीं पहुंच पाता है। इसके अलावा ब्रश छोटे सामग्रियों को अच्छे से रगड़कर साफ कर सकते हैं।
पानी की बोतल
अक्सर आप पानी की बोतल या तेल की बोतल को खाली होने के बाद कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उसे आप दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। आपको ऐसी ही एक ट्रिक से रूबरू करवाते हैं, जो आपके लिए वाकई मददगार साबित होगी। दरअसल, जिस पानी की बोतल और अन्य बोतल को आप एक बार इस्तेमाल करने के बाद कचरा समझ लेते हैं वो बड़े काम की चीज होती है। आप उस बोतल को पौधा लगाने के काम में ला सकते हैं। प्लास्टिक की बोतलों को लोग एक बार इस्तेमाल करने के बाद गैर जिम्मेदाराना तरीके से कहीं भी फेंक देते हैं।
प्लास्टिक के बोतल में पौधा लगाना काफी आसान है। इसे एक तरफ से काट सकते हैं और उसमें मिट्टी भरकर कोई भी छोटा पौधा लगा सकते हैं। ये पौधे आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करेंगे। (पानी की बोतल से गार्डन को दे नया लुक)
इसे जरूर पढ़ेंःपुराने कारपेट को रि-यूज करने के 5 अनोखे तरीके
एल्युमिनियम फॉयल
एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल हम अपने जीवन में हर रोज करते हैं। इसे भी एक बार इस्तेमाल करने के बाद हम फेंक देते हैं, लेकिन ये भी दोबारा इस्तेमाल के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। एल्युमिनियम फॉयल को एक बार इस्तेमाल करने के बाद डिस्पोज करने से बेहतर है कि इसका सही तरीके से दोबारा इस्तेमाल करें। आप फॉयल को पौधों के पीछे छाए में रख सकते हैं और फॉयल को रिफ्लेक्टर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके पौधे बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। (एल्युमिनियम फॉयल को रियूज कैसे करें)
इसे जरूर पढ़ेंःटूटे हुए कांच के टुकड़ों का कुछ इस तरह से करें रियूज
न्यूज़ पेपर
अक्सर पुराने न्यूज़ पेपर को भी हम फेंक देते हैं या कचरा के भाव से बेंच देते हैं। लेकिन आप इन न्यूज पेपर का अपने ही घरों में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। पुराने न्यूज पेपर को रिसाइकिल करना और भी आसान है। आप इसका इस्तेमाल अपनी आलमारी या रैक की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं। साथ ही आप इसे पैकिंग पेपर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप किसी को गिफ्ट दे रहे हैं तो उसे न्यूज़ पेपर से रैप या पैक करके दे सकते हैं। इसके अलावा न्यूज पेपर का इस्तेमाल खिड़की या शीशे पर लगे पानी के दाग को छुड़ाने के लिए भी किया जा सकता है।
आप भी इन चीजों को दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं और आपकी क्रिएटिविटी से आपके जीवन में काफी कुछ अलग बदलाव देखा जा सकेगा। इन ट्रिक्स को अपनाना ना भूलें। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों