35 रुपये का यह 1 देसी घोल तेज धूप से पौधे को देगा राहत, बस इस तरीके से करें इस्तेमाल... ताजगी के साथ हरा-भरा रहेगा प्लांट

Summer Plant Care Tips: गर्मी की चिलचिलाती धूप में अगर पौधों की सही से देखभाल न की जाए, तो इन्हें सूखने और मुरझाने में तनिक भी समय नहीं लगता है। यहां आज हम आपको 35 रुपये वाले एक ऐसे देसी घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके पौधों को हरा-भरा रखने में मदद करेगा।
natural remedy for plants

How To Keep Plants Out Of Direct Sunlight: गर्मी का मौसम आते ही लोग अपने बगीचे में लगे पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इसके साथ ही लोग गर्मी में पौधों को हरा-भरा रखने के लिए समय-समय पर हेल्दी खाद और घोल का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके बाद कई बार पौधे धूप के कारण झुलसने या सूखने लगते हैं। लोगों को लगता है कि शायद पानी की कमी के कारण ऐसा हो रहा है। दोनों टाइम पानी डालने के बाद भी पत्तियां अपनी चमक खोने लगती है। अब ऐसे में अधिकतर लोग नर्सरी जाकर ढेरों पैसे खर्च करके उपयोगी फर्टिलाइजर और दवाइयां लेकर आते हैं। अगर आपके घर में लगे पौधों का भी कुछ ऐसा हाल हो रहा है, तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। बता दें कि इस समस्या से आप केवल 35 रुपये में छुटकारा पा सकती हैं। यहां जानिए इस घोल के बारे में

35 रुपये के इस घोल से पौधों को बनाएं हरा-भरा

protection of plants from heat

पौधों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। दही का पैकेट आसानी से बाजार में 35 रुपये में मिल जाएगा। अगर आपके फ्रिज में पहले से दही रखा हुआ है, तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नॉर्मल पानी के बजाय दही का घोल डालने से पौधों को एक्स्ट्रा खाद या पानी की जरूरत कम पड़ेगी। इसके अलावा आप छाछ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रखें कि छाछ पतला होता है। ऐसे में इसमें कम पानी मिलाने की जरूरत पड़ेगी। नीचे जानिए कैसे बनाएं दही से घोल

  • घोल बनाने के लिए कोशिश करें कि एक सप्ताह पुराना दही हो।
  • अब इस दही को छानकर एक कटोरी में निकालें।
  • आधा किलो दही में 2 से 3 लीटर पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • ध्यान रखें कि घोल बहुत मोटा या बहुत पतला न हो।
  • अब तैयार घोल को मिट्टी की गुड़ाई करके गमले में डालें।

दही का घोल डालने से पौधों को क्या होता है फायदा?

home remedies for plants

दही में मौजूद नाइट्रोजन,फॉस्फोरस, पोटैशियम पौधों की ग्रोथ और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। ऐसे में जब आप दही का घोल गमले में डालते हैं,तो प्लांट की ग्रोथ और स्वस्थ दोनों में फायदा होता है। साथ ही पौधे तापमान के प्रभाव से कम इफेक्ट होते हैं। इसके अलावा यह मिट्टी की नमी और लाभकारी बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें-Rose Plants Care Tips: गुलाब के मुरझाए हुए पौधे में भी जान फूंक सकती है घंटे भर पानी में भिगोई ये चीज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik, herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP