केमिकल फ्री सब्जियां खाने और घर को सुंदर बनाने के लिए अक्सर लोग अपने बगीचे, छत और बालकनी में पौधों को लगाते हैं। प्लांट को हरा-भरा और हेल्दी रखने के लिए बच्चों की तरह इनका ख्याल रखना पड़ता है, ताकि सब्जियां और फूल अच्छे से आएं। लेकिन कई बार लाख कोशिश के बाद पौधे में कीड़े या सूखने लगते हैं।
हालांकि इन समस्याओं को खत्म करने के लिए हम बगीचे में विभिन्न पोषक तत्वों से भरपूर खाद और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। उनकी केयर करने की परेशानी उस दौरान ज्यादा बढ़ जाती है, जब मौसम स्थिर न होकर दिन-भर बदल रहा हो। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बगीचे को सुरक्षित रख सकते हैं।
पौधों के ऊपर करें पन्नी का छांव
पानी और तेज धूप से पौधों को बचाना काफी जरूरी है। बदलते मौसम में धूप, छाव और बारिश का पता कर पाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर अपने पौधे के गमले को खुले आसमान के नीचे रखा हैं, तो आप इन्हें उठाकर छांव वाली जगह पर रख सकते हैं। साथ अगर आपके पास ज्यादा स्पेस नहीं है तो आप पौधों के ऊपर पन्नी का छांव कर सकते हैं। ऐसा करके आप पौधे को खराब होने से बचा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-अपराजिता के पौधे में डालें किचन में यूज होने वाली ये एक काली चीज, बेजान पौधे में जान भर देगा यह जुगाड़
घर पर बनाएं कीटनाशकों का करें इस्तेमाल
पौधों को कीटों से बचाने के लिए घर पर कीटनाशक बनाकर तैयार करें। अगर आपको यह लग रहा है कि बदलते मौसम में पौधों पर कीड़े लग रहे हैं, तो आप नीम का तेल, नमक का स्प्रे, प्याज और लहसुन का स्प्रे कर सकती हैं। ये न केवल नेचुरल हैं बल्कि हानिकारक रसायनों से भी मुक्त हैं। यहां देखें कीटनाशक बनाने का तरीका
पानी और गुड़ाई का रखें खास ख्याल
बगीचे में लगे पौधों, फलों और सब्जियों का रखरखाव की आवश्यकता होती है। कुछ प्लांट को छोड़कर लगभग सभी पौधों को कुछ घंटों की सीधी धूप, नियमित पानी, छंटाई आदि की आवश्यकता होती है। फिर भी, विभिन्न प्रकार के पौधों को विभिन्न मौसम स्थितियों में अलग-अलग स्तर की देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता होती है। पौधे में पानी डालते समय खास ख्याल रखें। अधिक पानी पौधे को सड़ा सकता है। अगर गमले की मिट्टी सूखी या अधिक गीली है, तो पानी का सही इस्तेमाल काफी जरूरी होता है।
गीली मिट्टी में न करें खाद का इस्तेमाल
अगर आप बदलते मौसम के दौरान मिट्टी में बिना सोचे-समझे खाद मिलाने लग जाते हैं, तो यह प्लांट के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। गीली खाद या गीली मिट्टी में खाद का इस्तेमाल न करें। इसे डालते समय यह ध्यान रखें मिट्टी सूखी यानी गुड़ाई करने वाली हो। इसके बाद मिट्टी में खाद को मिक्स करें।
इसे भी पढ़ें-कीड़ों के अटैक ने तुलसी के पौधे को कर दिया है बेकार, तो पानी में मिलाकर डालें ये चीजें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों