herzindagi
image

सेम के पौधे पर काली चींटियों का आतंक? मिर्च के इन जादुई नुस्खे से पाएं छुटकारा

सेम के पौधे पर काली चींटियों का आना आम समस्या है। ये न सिर्फ पौधे को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि फल को भी कम कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन्हें कैसे खत्म किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-11-18, 13:45 IST

Sem Plants Care Tips: केमिकल फ्री सब्जी खाने के लिए हम सभी घर में अलग-अलग प्रकार के सीजनल सब्जियां ग्रो करते हैं। जैसा कि सर्दी का मौसम आ चुका है, तो ऐसे में लोग पालक, तोरई, लौकी के अलावा बगीचे में सेम का पौधा लगाना पसंद करते हैं। लेकिन इस दौरान पौधों में तमाम समस्याएं देखने को मिलती है जैसे पत्तियों को मुरझाना, चींटियों को लगना, फल बनने के साथ ही उनका गिर जाना और कीड़ों का आतंक वगैरहा।

अब ऐसे में इन दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए हम सभी बाजार में मिलने वाले कीटनाशक दवाओं और खाद इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार समय से मार्केट न जाने की वजह से समस्या बढ़ती आती है।

अगर आपके सेम के पौधे में काली चींटियों में डेरा जमा रखा है, तो इस लेख में मिर्च से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

मिर्च से चींटियों को भगाने के कुछ घरेलू नुस्खे

chilli hacks for ants

मिर्च की तीखी खुशबू चींटियों के लिए एक नेचुरल कीटनाशक का काम करती है। ये न सिर्फ चींटियों को भगाती है बल्कि इनके अंडे और लार्वा को भी नष्ट कर देती है। मिर्च को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। मिर्च हम सभी के घरों में आसानी से मिल जाता है। चलिए जानते हैं कि इसका इस्तेमाल बगीचे में कैसे करें-

मिर्च का स्प्रे

  • चींटियों को हटाने के लिए कुछ हरी मिर्च को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इसके बाद स्प्रे को सीधे चींटियों वाले स्थान पर छिड़कें। मिर्च की तीखी गंध से चीटियां भाग जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- कम खर्च में ज्यादा फायदा! लौकी की बेल में डालें यह एक चीज, पैदावार हो सकती है दुगनी

मिर्च का पाउडर

  • अगर आपके किचन में हरी मिर्च खत्म हो गई है, तो आप सूखी लाल मिर्च का उपयोग कर सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले ग्राइंडर में डालकर मिर्च को पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर को चींटियों के रास्ते में छिड़क या फिर स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर स्प्रे करें।

मिर्च और नीम का तेल

how to protect sem plants

  • ऊपर बताए गए तरीकों के अलावा आप मिर्च और नीम का तेल को मिक्स करके भी यूज कर सकती हैं।
  • इसके लिए मिर्च का पेस्ट और नीम तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बना लें।
  • अब इस स्प्रे को पौधे पर और आसपास के क्षेत्र में छिड़कें।
  • बता दें, नीम का तेल कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसके साथ ही मिर्च की तीखी गंध चींटियों को दूर रखने में मदद करती है।

मिर्च और लहसुन का घोल

how to get rid of ants from sem beans plants

  • मिर्च और लहसुन का इस्तेमाल कर आप चींटियों को अपने पौधे से दूर रख सकती हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले लहसुन की कलियां और मिर्च को पीसकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर छिड़कें।

इसे भी पढ़ें- Homemade Fertilizer For Tomato: मिट्टी ही नहीं, गमले में डालें इन चीजों का मिश्रण.. पौधे से टोकरी भर निकलेंगे टमाटर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit- Freepik, Original Image click by me

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।