herzindagi
neem leaves oil uses

आपको पता है तुलसी के पौधों के लिए नीम का तेल कितना फायदेमंद साबित हो सकता है?

Tulsi Plant: अगर आपके तुलसी के पौधों में भी कीड़े लग रहे हैं, तो आप यहां बताए गए तरीके को फॉलो करके उसे ठीक कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-28, 14:40 IST

Gardening Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधों को बेहद पवित्र और पूजनीय माना जाता है। यह पौधा औषधि गुणों से भी भरपूर है। यही कारण है कि तुलसी का पौधा लगभग हर आंगन में जरूर मौजूद होता है। हालांकि, महिलाएं इसे अपने घरों में लगाती तो हैं। पर, अपने बिजी शेड्यूल के कारण कई बार इनका अच्छे से देखभाल नहीं कर पाती हैं। इस वजह से पौधे सूखने लगते हैं। यही नहीं, कभी-कभी तो तुलसी के पौधे में कीड़े भी लग जाते हैं, जो धीरे-धीरे पूरे पौधे को खराब कर देते हैं। ऐसे में, बेहद जरूरी है कि इस पौधे का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाए और इसके लिए यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप मार्केट से ही कीटनाशक दवा लाकर पौधों पर छिड़काव करें। इस स्थिति में आप नीम के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, इसे किस तरीके से यूज करना है, आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

तुलसी के पौधे में नीम का तेल डालने से क्या होता है?

Neem leaves oil benefits

दरअसल, नीम का तेल पेड़ पर मौजूद कीड़े मकोड़ों से छुटकारा दिलाने का काम करता है। हालांकि, कुछ लोग बाजार से कीटनाशक दवा लाकर भी पौधे पर छिड़काव करते हैं, जिससे तुलसी की पत्तियों का किसी दूसरे चीज में आप इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। केमिकल युक्त कीटनाशक स्प्रे का यूज करने से बेहतर है कि आप तुलसी पौधे पर लगे कीड़ों को भगाने के लिए नीम के तेल का इस्तेमाल करें। यह कीड़ों के खिलाफ एक प्रभावी निवारक के रूप में कार्य करता है। इसके साथ ही,  इससे तुलसी की पत्तियों में किसी तरह का केमिकल रिएक्शन नहीं होता है। तो चलिए जानते हैं तुलसी पौधे में किस तरीके से नीम के तेल का यूज करना ज्यादा सही है।

इसे भी पढ़ें- तुलसी के पौधों में नमक डालने से क्या होता है?

तुलसी के पौधे में नीम के तेल का इस्तेमाल कैसे करें?

Neem Leaves oil benefits in hindi

तुलसी के पौधे में नीम के तेल का छिड़काव करने के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले इसकी मदद से एक स्प्रे तैयार कर लें। इसके लिए एक बर्तन में एक लीटर पानी लें और इसमें 2 बड़े चम्मच नीम का तेल मिला दें। फिर, इसे चम्मच की सहायता से अच्छी तरह घोल तैयार कर लें। इसके बाद, घोल को घर में पड़े किसी खाली स्प्रे की बोतल में भर लें। अब, इसे तुलसी की पत्तियों और संक्रमित हिस्सों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे कीड़े बहुत जल्दी तुलसी पौधे से दूर हो जाते हैं। आप चाहें तो तुलसी के पौधे में नीम के पत्तों को भी पिसकर डाल सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- तुलसी के काले पड़ने का क्या है मतलब? 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi, Freepik, Shutterstock, Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।