स्टीविया के पौधे में फूलों की जगह चीटियों ने बना लिया डेरा, तुरंत करें ये काम

How Do I Keep Ants Off My Sugar Plant: पौधे में चीटियों की मौजूदगी ग्रोथ को रोक देती है, क्योंकि इससे जड़े कमजोर होने लगती है। इसलिए वक्त रहते इस समस्या का हल निकाल लें, वरना आपका पौधा पूरी तरह से खराब हो जाएगा।  
image

इस मौसम में चीटियां बहुत होती हैं.. किचन से लेकर बालकनी, हर जगह चीटियों का बसेरा दिखाई देता है। हालांकि, कुछ जगह से इन्हें आसानी से साफ कर लिया जाता है, लेकिन पौधे या खाने के सामान में अगर यह एक बार हो जाएं तो सामान खराब करके ही हटती हैं। इसलिए वक्त रहते इसपर ध्यान दिया जाए, वरना यह परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है।

आजकर पौधे में चीटियां होना आम बात है, लेकिन अगर स्टीविया के पौधे में फूलों की जगह चीटियों ने अपना बसेरा बना लिया है तो थोड़ा ध्यान दें। ऐसा इसलिए क्योंकि यह पौधे की ग्रोथ और मिठास दोनों को कम कर सकता है।

चीटियों की मौजूदगी अक्सर अन्य कीटों के कारण भी होती है और स्टीविया का पौधा वैसे ही अपनी मिठास के लिए जाता है। इसलिए अगर इसमें चीटियों का बसेरा आ गया है, तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

चाक पाउडर आएगा काम

Uses Of Lime Powder| सर्दियों में पौधों का ध्यान कैसे करें| Winter  Gardening Tips Ke Bare Me | uses of lime powder in garden | HerZindagi

आप पौधे में चाक पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाक पाउडर से चीटियां दूर भागती है, जिसे मिट्टीया गमले के आसपास डाला जा सकता है।इसमें मौजूद कैल्शियम कार्बोनेट चीटियों के लिए को रोकने का काम करते हैं। हालांकि,चाक पाउडर सिर्फ मिट्टी और आसपास के हिस्सों पर ही डालें, ताकि पत्तियों पर इसका बुरा असर न पड़े।

इसे जरूर पढ़ें-Gardening Tips: मई में लगाएंगी रात की रानी का पौधा तो मॉनसून तक निकल आएंगे ढेरों फूल, जानें इस प्‍लांट को सही तरह से लगाने का तरीका

पौधे की जगह बदलें

how to get rid of ants

अगर आपका पौधे में रोजाना चीटियां आ रही हैं, तो पहले जरूर है इसकी जगह बदलने की। इससे चीटियां भ्रमित हो जाएंगी और स्टीविया का पौधा नहीं ढूंढ पाएंगी। आप धूप वाले हिस्से पर पौधा रख सकते हैं, लेकिन आपको चीटियों का रास्ता ध्यान में रखना होगा। इसके अलावा, आप पौधे को स्टैंड पर भी रख सकते हैं।

पानी से डूबी प्लेट आएगी काम

पानी से आसपास चीटियां नहीं आती, इसलिए यह नुस्खा पौधे को अपनाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस एक प्लेट या पतीली को लेना है। फिर उसमें पानी भरकर रखें और इसके ऊपर गमला रख दें। इससे गमले के आस-पास चीटियां भटकेंगीनहीं और आपका स्टीविया का पौधा सैफ भी रहेगा।

गमले की मिट्टी बदल दें

how to get rid of ants permanently

अगर आपको लगता है कि मिट्टी में खराबी आ गई है या इसमें मिठास पैदा हो गई है तो आप मिट्टी को बदल भी सकते हैं। इसमें आपको थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन लंबे समय के लिए चीटियों से छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि, नई मिट्टी को बहुत ही ध्यान से बनाना होगा क्योंकि खाद की सही मात्रा ही पौधे की ग्रोथ को बढ़ाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-Gardening Tips: पुदीने की डंडी से पानी में कैसे उगाएं पौधा, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

चीटियों से छुटकारा पाने के क्विक हैक्स

how to get rid of ants in garden without killing plants

  • आप नीम का स्प्रे भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे घर पर बनाने के लिए आपको 1 लीटर पानी चाहिए होगा। इसमें लगभग 5-10 मिली नीम का तेल और कुछ बूंदें लिक्विड साबुन मिलाना होगा।
  • आप किचन में रखी दालचीनी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दालचीनी से चीटियां बहुत ही जल्दी भागती हैं, इसे बस पौधे में आपको छिड़कना होगा।
  • मिट्टी में सिरका डालना भी बहुत ही मददगार साबित हो सकता है। सिरके को और उपयोगी बनाने के लिए नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन तमाम चीजों को आपको बस मिट्टी में डालना होगा।

इस तरह आप स्टीविया से चीटियां दूर कर सकते हैं, लेकिन इन टिप्स को अपनाने से पहले आप पौधे पर टेस्ट जरूर कर लें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP