गर्मियों के मौसम में गार्डेन का हाल बेहाल हो रहा है और यह देखकर गार्डन लवर्स का दिल दुख रहा है। अगर आपको भी गार्डनिंग पसंद है, तो आपको भी इस अपने गार्डन में सूखे-सूखे पौधे देखने में तकलीफ हो रही होगी। दरअसल, मौसम बदलने के साथ ही गार्डन में नए और मौसम अनुसार पेड़ पौधे लगाना भी जरूरी हो जाता है। वैसे तो गर्मियों के मौसम में आप बहुत सारे ऐसे पौधे लगा सकती हैं, जो आपके गार्डन को हरा-भरा रखेंगे। मगर यदि आप अपने गार्डन में खूशबूदार फूल लगाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप रात की रानी का पौधा लगा सकती हैं। रात की रानी को नाइट क्वीन और जैसमिन भी कहा जाता है। इसमें फूल रात में खिलते हैं और इतनी खुशबू आती है कि दिल खुश हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप रात की रानी का पौधा घर पर कैसे और कब लगा सकती हैं और उसकी केयर कैसे कर सकती हैं।
कब लगाएं रात की रानी का पौधा ?
वैसे तो रात की रानी के पौधे में सबसे ज्यादा फूल मॉनसून के मौसम में निकलते हैं, मगर इसकी प्लांटिंग पॉटिंग करने का बेस्ट टाइम अप्रैल और मई है। आप इस वक्त बाजार से पौधा या इसके बीज खरीद सकती हैं। यह आपको 30 से 50 रुपये में आपको मिल जाएंगे। आप इसे अगर जमीन पर लगा रहे हैं, तो यह बड़े होकर पेड़ जैसा बन जाएगा और इसमें बहुत सारे फूल भी उगेंगे। वहीं आप अगर गमले में इस पौधे को लगाती हैं, तो इसमें फूल आने में 15 से 20 दिन का वक्त लग सकता है। मगर इस पौधे को लगाने और फूल आने का सबसे अच्छा समय गर्मी और मॉनसून होता है।
कैसे लगाने रात की रानी का ?
आपको रात की रानी के पौधे में बहुत सारे फूल चाहिए तो आपको उसकी मिट्टी अच्छी तरह से तैयार करनी चाहिए। इसके लिए आपको एक हिस्सा गोबर की खाद, एक हिस्सा बालू और रेत और एक हिस्सा मिट्टी लेनी है। इसके साथ ही आपको एक हिस्सा कोकोपिट भी गमले में डालना चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आपको गमले में यह मटीरियल भरते हुए सबकी एक-एक लेयर बनानी चाहिए। इससे पौधे को अच्छा न्यूट्रिशन मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें:Gardening Tips: पुदीने की डंडी से पानी में कैसे उगाएं पौधा, यहां सीखें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
रात की रानी के पौधे की कैसे करें देखभाल ?
रात की रानी के पौधे को कम से कम 6 घंटे धूप चाहिए होती है। हां, जब पार 40-45 डिग्री जाता है, तब यह पौधा थोड़ा मुरझाने लगता है, मगर उस दौरान आपको इसकी शाखाओं की कटिंग पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा करने से इसमें ढेरों फूल निकल आते हैं। साथ ही इस पौधे को नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, कैल्शियम और फासफोरस की उचित मात्रा देनी चाहिए, जो आप खाद के द्वारा दे सकते हैं। इससे इसमें हैवी फ्लारिंग होती है। आपको महीने- 2 महीने में एक बार इस प्लांट की कटिंग जरूर करनी चाहिए और नियमित रूप से आपको गमले के मिट्टी की गुड़ाई करते रहना चाहिए ताकि हवा पानी जड़ों तक ठीक से पहुंच सके।
रात की रानी पौधे की कब करें री-पॉटिंग?
री-पॉटिंग के लिए बेस्ट टाइम मॉनसून का होता है या जब भी आपको लगे कि पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो आपको उसमें आयरन और कैल्शियम देना चाहिए। वहीं इस पौधे को पानी की जरूरत बहुत होती है, तो आपको रोज इसमें पानी देना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें:नींबू से लद जाएगा पौधा...जड़ में डालें यह 1 असरदार घोल, फल और फूलों से भर जाएगी हर एक डाल
आपकी इस विषय पर क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों