कम खर्च में कैसे प्लान करें गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग

क्या आपने कभी सोचा है कि गोवा में शादी का खर्च कितना आएगा? या फिर गोवा में शादी करने के बारे में सोचते हुए आपको सबसे पहले क्या करना होगा? 

How to plan a destination wedding in goa

Price of destination wedding in goa| शादी करना तो आसान है, लेकिन शादी की प्लानिंग करना बिल्कुल आसान नहीं है। अपने शहर में शादी करनी है या फिर डेस्टिनेशन वेडिंग करनी है या फिर किसी और तरीके से आपको प्लानिंग करनी है यह सब कुछ दूल्हा-दुल्हन के अलावा उनके रिश्तेदार भी सोचने लगते हैं। अगर बात डेस्टिनेशन वेडिंग की हो, तो गोवा बहुत ही अच्छा ऑप्शन लगता है, लेकिन अधिकतर लोगों की यह दिक्कत होती है कि गोवा में शादी प्लान करते समय उनका बजट बिगड़ जाता है।

गोवा में अगर आपको डेस्टिनेशन वेडिंग करनी है, तो कम से कम खर्च भी 15 से 20 लाख रुपये का आएगा। हालांकि, इतने बजट में आप बहुत ही खूबसूरत वेडिंग प्लान कर सकते हैं। कुछ रिजॉर्ट्स में वेडिंग पैकेज भी बुक किया जाता है जो सस्ते दामों में आपके लिए एक बेहतर वेडिंग एक्सपीरियंस दे सकते हैं।

अगर आपने गोवा ट्रिप प्लान की है, तो आपको पता होगा कि होटल, खाना-पीना, कन्विएंस आदि सब कुछ बहुत ही दिक्कत का विषय होता है। ऐसे में अगर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं, तो कुछ चीजों का ध्यान रखें, जैसे...

अपना रहने का ठिकाना चुनें

जरूरी नहीं है कि वेडिंग वेन्यू ही आपका रहने का ठिकाना हो। वेडिंग वेन्यू बीच के पास हो सकता है, लेकिन स्टे को थोड़ा दूर रखें। ऐसा इसलिए ताकि आपका खर्च बच सके।

इसे जरूर पढ़ें- Parineeti Raghav Wedding: इन तस्वीरों में देखिए परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू

destination wedding in goa budget

आप यह ध्यान रखें कि गोवा डेस्टिनेशन सिलेक्ट करने के बाद जगह सिलेक्ट करनी जरूरी है। नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा दोनों में ही आपको अलग तरह के लोकेशन्स मिलेंगे। नॉर्थ गोवा में आपको भीड़-भाड़ वाले इलाके मिल सकते हैं, लेकिन साउथ गोवा थोड़ा ज्यादा शांति वाला रहेगा।

अगर आपको कोई टूरिस्ट स्पॉट पसंद है और थोड़े कम लग्जरी होटल्स में काम चला लेंगे, तो नॉर्थ गोवा चुनें, लेकिन अगर आपको वेडिंग लग्जरी स्टाइल करनी है, तो साउथ गोवा चुनें।

कितने दिनों के लिए करें प्लानिंग

वेन्यू ढूंढने के बाद सबसे पहली चीज यही होती है कि आपको वेडिंग की प्लानिंग के दिन डिसाइड करने होते हैं। आप ज्यादा से ज्यादा 3 दिन की प्लानिंग करें, हालांकि, वेडिंग फंक्शन अगर एक साथ हो सकें, तो 2 दिन किसी भी डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट होंगे। आप दो ही दिन में कई सारे फंक्शन्स कर सकती हैं। एक बात का ध्यान रखें, वेडिंग वेन्यू का खर्च आपके चेक इन के टाइम से पहले ही शुरू हो जाएगा। इसलिए आप अपना खर्च जरूर बचाएं।

गेस्ट लिस्ट हमेशा कम ही रखें

डेस्टिनेशन वेडिंग सब लोगों के लिए नहीं होती है। उसमें कम से कम लोग शामिल होने चाहिए। अगर आपकी प्लानिंग बहुत सारे गेस्ट बुलाने की है, तो आपको डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं चुननी चाहिए। अधिकतर मामलों में गेस्ट खुद अपनी ट्रैवल टिकट्स का अरेंजमेंट करते हैं, हालांकि अगर आप गेस्ट्स की ट्रैवल टिकट खुद बुक करवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले से ही उनसे RSVP मांग लें। आप चाहें, तो स्काईस्कैनर या फिर किसी अन्य ट्रैवल एप की मदद से बल्क में टिकट बुक कर सकते हैं जिससे जरूरत से ज्यादा पैसा बचाया जा सके।

150-200 गेस्ट की प्लानिंग है, तो आपको उनके लिए कम से कम 100 कमरे बुक करने होंगे, लेकिन ऐसे में आपका बजट 20 लाख से बढ़कर 25 लाख भी हो सकता है।

budget and goa destination wedding

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Venue: शादी के लिए वेन्यू चुनते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान

वेडिंग वेन्यू डिसाइड करने के पहले पूछें ये सवाल

अगर आप गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर ही रहे हैं, तो कोई भी वेन्यू सिर्फ उसकी खूबसूरती के हिसाब से ना चुनें। आपको कुछ और सवालों के जवाब मिलने चाहिए जैसे...

  • क्या वेन्यू पर सीजन डिस्काउंट मिलता है?
  • वेन्यू पर शादी के खर्च का पूरा डिटेल कितना होगा?
  • एक्स्ट्रा डेकोरेशन का खर्च कितना होगा?
  • क्या वेन्यू पर गेस्ट को लाने और ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी?
  • वेन्यू पर कितने गेस्ट को बुलाने की कैपेसिटी है?
  • वेन्यू में खाने की प्लेट का रेट कितना है?
  • क्या वेडिंग वेन्यू में सुरक्षा के इंतजाम हैं?
  • क्या वेडिंग वेन्यू में ऑड टाइम की शादी को अरेंज किया जा सकता है?
  • क्या वेन्यू में कल्चरल वेडिंग से जुड़ी कोई सुविधा है?
  • वेन्यू वाले क्या फोटोग्राफर आदि का अरेंजमेंट खुद कर सकते हैं?

एक्स्ट्रा खर्च कितना आएगा?

इन सब चीजों के डिसाइड होने के बाद ही आपको अपनी बुकिंग्स करवानी चाहिए। ऐसा हो सकता है कि आप सिर्फ किसी एक जगह पर नहीं, बल्कि कई जगहों पर सर्च करने के बाद अपने वेन्यू की बुकिंग करें। ऐसा करने से आपको अलग-अलग जगहों के रेट्स मिल जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP