How to Choose Wedding Venue: हम सभी के मन में शादी को लेकर कुछ धारणाएं होती हैं। शानदार शादी के लिए सबसे जरूरी है कि आप एक सही जगह का चुनाव करें। दरअसल वेडिंग वेन्यू सही ना होने पर आपकी सारी प्लानिंग का मजा खराब हो सकता है। इस आर्टिकल में जानें कि शादी का वेन्यू चुनते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।
हम सभी शादी की तैयारी शुरू करने से पहले एक बजट बनाते हैं। जरूरी है कि आप जिस भी वेन्यू को चुन रहे हैं, वो आपको बजट के अनुरूप हो। आपको सबसे पहले ध्यान में रखना है कि आपका बजट क्या और फिर वेडिंग वेन्यू पर आप क्या-क्या चाहते हैं, इसपर फोकस करें। इस ट्रिक से आप अपनी पॉकेट की हिसाब से वेन्यू डिसाइड कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ेंः Budget Wedding: जानें 5 लाख के अंदर शादी करने का तरीका
शादी का वेन्यू ओपन होगा या नहीं और डेकोरेशन कैसी होगी, इन सभी पहलुओं को चुनते समय मौसम का भी ख्याल रखें। अगर आप गर्मी के मौसम में दोपहर में शादी कर रहे हैं, तो ओपन वेन्यू ना चुने। ऐसा करने पर आपको गेस्ट को गर्मी होगी। साथ ही डेकोरेशन के कलर कॉन्बिनेशन को भी समय और मौसम के हिसाब से चुने।
शादी की तैयारी करते वक्त गेस्ट की संख्या को भी ध्यान में रखें। दरअसल हर वेन्यू में एक सीमित मात्रा में लोग आ सकते हैं। अगर आप 150 लोगों के वेन्यू में 200 लोगों को इनवाइट करेंगे, तो जगह कम पड़ जाएगी।
इन सभी बिंदुओं के अलावा आपको लोकेशन को भी ध्यान में रखकर वेन्यू चुनना है। साथ ही लोकेशन के बारे में शादी का कार्ड पर भी एड्रेस के बारे में जानकारी दें।
इसे भी पढ़ेंः Wedding Tips: कम बजट में शानदार शादी चाहते हैं तो इन टिप्स को अपनाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।