परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की तैयारियां पूरे तरीके से शुरु हो गई हैं। बीते दिन कपल की शादी की कार्ड भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी। कार्ड के अनुसार, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के होटल लीला पैलेस में 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे। ऐसे में आज हम आपको उनकी वेडिंग वेन्यू की कुछ खास तस्वीरें दिखाने वाले हैं।
परिणीति- राघव की शादी कहां से होगी
होटल लीला पैलेस से ही कपल की शादी से जुड़ी सभी रीति- रिवाज होगें। इतना ही नहीं, शादी के बाद एक पार्टी का आयोजन शादी वाले दिन ही शाम में इसी होटल में होने वाला है। उदयपुर में स्थित लीला पैलेस अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है।
लीला पैलेस होटल की खासियत
इस होटल में एक दिन रूकने का शुरुआती किराया 40 हजार रुपये से शुरू होता है। इस होटल में सभी तरह की सुख सुविधा मौजूद हैं। यह होटल लेक से घिरा हुआ है जो कि इस होटल की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती हैं। इस होटल में एक Banquet हॉल भी है जहां करीब 200 लोग आसानी से पार्टी कर सकते हैं। इसके अलावा आउटडोर में 100 लोग रह सकते हैं।
लीला पैलेस होटल नहीं है किसी महल से कम
इस होटल में आपको हर एक वैराइटी का खाना मिल जाएगा। कई अलग- अलग तरीके का खाना यहां हर रोज बनाया जाता है। इस होटल का इंटिरियर की बात करें तो वह किसी महल से कम नहीं है। शाही तरीके से शादी करना चाहती हैं तो यह होटल बेस्ट आप्शन हो सकता है। ऐसे में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी काफी खास तरीके से होने वाली हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Parineeti Raghav Wedding: परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी कब और कहां होगी? सामने आई पूरी लिस्ट
द लीला पैलेस होटल को मिल चुके है अवाॅर्ड्स
न्यूयार्क की प्रसिद्ध ट्रेवल मैग्जीन 'ट्रेवल+लेजर' ने साल 2019 में बेस्ट होटल्स एंड रिसोर्ट्स अवाॅर्ड्स उदयपुर की फाइव स्टार लग्जरी होटल एंड रिसोर्ट ‘द लीला पैलेस उदयपुर’को दिया था। इस होटल में हर एक तरह की सुविधा मौजूद है। इसी होटल में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे।
इसे जरूर पढ़ें:परिणीति चोपड़ा बचपन में दिखती थीं बेहद क्यूज, देखें फोटोज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों