कई लोग सिंपल वेडिंग करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं आता है कि कैसे सिंपल वेडिंग को प्लान किया जाए। शादी में अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं और क्लोज फ्रेंड्स एंड फैमिली के साथ शादी को इंजॉय करना चाहती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से सिंपल वेडिंग प्लान कर सकती हैं।
1)फैंसी और महंगे इनविटेशन को न सेलेक्ट करें
अगर आप फैंसी और महंगे इनविटेशन को सेलेक्ट करेंगी तो इससे आपकी शादी का खर्च अधिक होगा। इसकी जगह आप डिजिटल वेडिंग कार्ड भी बना सकती हैं या फिर किसी डिजाइनर से कम पैसों में डिजिटल फैंसी कार्ड बनवा सकती हैं। यह दिखने में बहुत शानदार लगता है और काफी कम पैसों में आपका काम भी हो जाएगा।
2)शादी फंक्शन्स में मूेन्य को सिंपल रखें
अगर आप शादी के हर फंक्शन्स जैसे मेहंदी, हल्दी या फिर संगीत के लिए अलग-अलग बहुत बड़े सेटअप नहीं करना चाहती हैं, तो आप घर पर ही कुछ लोग को इनवाइट कर सकती हैं और शादी फंक्शन्स को सिंपल रख सकती हैं। इसके अलावा शादी के खाने में भी सिंपल डिश और मेन्यू को आप सेलेक्ट कर सकती हैं।
3)शादी से पहले गेस्ट लिस्ट डिसाइड करें
अगर आप सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स या फैमिली के बीच शादी करना चाहती हैं तो शादी से पहले आपको गेस्ट लिस्ट भी तैयार करनी चाहिए। इसके अलावा आप कोर्ट मैरिज का भी ऑप्शन चुन सकती हैं और उसके बाद अपने अन्य रिश्तेदारों को पार्टी दे सकती हैं।
4)शादी पर डेकोरेशन को सिंपल रखें
अगर आप सिंपल वेडिंग कर रही हैं तो डेकोरेशन भी उस हिसाब से ही करना चाहिए। इसके लिए आप फूलों और लाइट्स का भी सिर्फ इस्तेमाल कर सकती हैं और अधिक महंगे डेकोरेटिव आइटम्स खरीदने से बेहतर है कि आप कुछ चीजों को रियूज करके अपने घर को या वेडिंग वेन्यू को डेकोरेट करें।इसे जरूर पढ़ें- शादी के लिए हां कहने से पहले जान लें यह बातें, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
5)सिंपल वेडिंग को ऐसे बनाएं यादगार
आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ मिलकर कुछ गेम्स को प्लान कर सकती हैं। इससे आपकी शादी सभी के लिए यादगार बन जाएगी। आप चाहें तो लाइव म्यूजिक भी होस्ट करवा सकती हैं। इसके अलावा आप शादी को सिंपल और स्पेशल बनाने के लिए वेडिंग प्लानर हायर करने की जगह अपने दोस्तों को ही शादी प्लान करने के लिए कह सकती हैं।
इन तरीकों से आप शादी को सिंपल और यादगार बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों