अपनी नन्ही बिटिया रानी के लिए ऐसे करें घर पर बर्थडे पार्टी

घर पर अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी को सेलिब्रेट करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिससे बर्थडे पार्टी शानदार और यादगार बन जाएगी। 

 
baby girl birthday party planning ideas

माता-पिता के लिए उनके बच्चों का जन्मदिन बेहद खास होता है। माता-पिता कई तरीकों से अपने बच्चे का जन्मदिन स्पेशल बनाने की कोशिश करते हैं। अगर आपकी बेटी का जन्मदिन जल्द आने वाला है और आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि उसके लिए आप कैसे घर पर ही बर्थडे को खास मना सकती हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी को घर पर ही बहुत खास और शानदार मना सकती हैं।

1)थीम पार्टी करें

theme party

आप अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी को खास बनाने के लिए किसी एक कार्टून की थीम को सेलेक्ट कर सकती हैं। आप बार्बी, आलादिन, बेबी बॉस, टॉम एंड जेरी जैसे कार्टून की खीम को सेलेक्ट करके उस हिसाब से खुद भी घर पर डेकोरेशन कर सकती हैं।

आप अपने बेटी के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का चुनाव करके भी थीम सेलेक्ट कर सकती हैं। आप कई सारे कलरफुल गुब्बारे और गिफ्ट आइटम्स को सजाकर भी केक के आसपास रख सकती हैं। इसके अलावा आप अपनी बेटी को भी थीम कलर के अनुसार तैयार कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:तोहफे में कपड़े ही क्यों, इस साल नवजात बच्चों को दें ये खूबसूरत गिफ्ट्स

2)ऐसे सजाएं रूम

room decor for birthday

आप अगर किसी एक रूम में ही बर्थडे के लिए डेकोरेशन करना चाहती हैं तो इसके लिए आप गुब्बारों से सजावट कर सकती हैं। सजावट के लिए आप कई आकार के गुब्बारे यूज कर सकती हैं और फिर कमरे को डेकोरेट कर सकती हैं। इससे डेकोरेशन बहुत सुंदर लगता है।

इसके अलावा आप कुछ गुब्बारों को रूम की जमीन भी डाल सकती हैं और कुछ बड़े साइज के गुब्बारों को रूम की सीलिंग पर या फिर दीवार पर लगा सकती है। ऐसी डेकोरेशन दिखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।

3)फोटोज का करें यूज

room decor for birthday party

आप डेकोरेशन को यूनिक लुक देने के लिए कई सारी अपनी बेटी की फोटो को अलग-अलग रूम की दीवारों पर एक साथ लगा सकती हैं। आप बर्थडे डेकोरेशन आइटम्स को खरीद कर भी वॉल डेकोरेट कर सकती हैं। बर्थडे पार्टी पर आप कई सारे गेम्स भी सभी के लिए होस्ट कर सकती हैं और बच्चों के लिए पसंदीदा फूड आइटम को भी बना सकती हैं।

इसके साथ-साथ आप दीवार पर हैप्पी बर्थडे का टैग लगा सकती हैं और उसके आसपास गुब्बारे भी लगा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप अपनी बेटी की केक रखने वाली टेबल और चेयर को डेकोरेट करना चाहती हैं तो आप किसी एक कलर के कपड़े से दोनों चीजों को सजा सकती हैं और टेबल पर कई सारे फूल भी केक के आसपास रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने किसी खास के लिए ऐसे करें यूनिक बर्थडे सरप्राइज पार्टी की प्लानिंग

यूनिक डेकोर के लिए आप बेटी की बर्थ डेट का टैग भी केक की टेबल पर लगा सकती हैं। इससे आपके रूम की सजावट बहुत सुंदर लगेगी।

इन तरीकों से आप अपनी बेटी की बर्थडे पार्टी को घर पर ही सेलिब्रेट कर सकती हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP