दोस्तों के लिए ऑर्गेनाइज करना चाहते हैं शानदार हाउस पार्टी, तो इस तरह करें तैयारी

दिवाली पर हाउस पार्टी ऑर्गेनाइज करने जा रही हैं तो यहां हम बता रहें कुछ टिप्स। इसके जरिए आप अपनी तैयारी पूरी कर सकती हैं।

diwali house party

युवाओं के बीच हाउस पार्टी काफी पॉपुलर है। इसकी खास बात है कि आप बिना किसी परेशानी के एक साथ बैठकर एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय कर सकती हैं। वे मूल रूप से दोस्तों के बीच फन करने का सबसे सिम्पल तरीका है। मॉर्डन जमाने में हाउस पार्टी टीनएजर और नवजवानों के बीच खूब पसंद किया जाता है। वहीं वहीं आप दिवाली पर हाउस पार्टी का प्लान बना रही हैं तो गेस्ट लीस्ट के हिसाब से मूड, ओकेशन और थीम तीनों चीजों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

इसलिए सबसे पहले यह तय कर लें कि आप किस तरह की पार्टी आयोजित करना चाहती हैं। हाउस पार्टी में आप चाहे तो आने वाले दोस्तों से खाने से लेकर हर चीज के लिए पूछ सकती हैं। इससे आपको सबकी पसंद की जानकारी भी होगी और लोग पार्टी को एन्जॉय भी करेंगे। ऐसे में आज हम बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स जिसकी मदद से आप अपनी पार्टी के रौनक को और बढ़ा सकती हैं

गेस्ट लिस्ट

guest list

घर में स्पेस को देखते हुए गेस्ट लिस्ट डिसाइड करें। क्योंकि किसी भी पार्टी में अगर बैठने की जगह न हो वहां लोग अधिक देर तक टिक नहीं पाते हैं। इसलिए फूड और सीटिंग अरेंजमेंट को देखते हुए लिस्ट तैयार करें। वहीं कोरोना काल में घर में भीड़ इकट्ठा करने से बचें। साथ ही, गेस्ट लिस्ट होने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि कोई भी चूक नहीं हुई है। इसके अलावा अपने गेस्ट को फोन कर के यह चेक कर लें कि क्या वह इस पार्टी में आ रहे हैं या नहीं।

रॉकिंग होनी चाहिए प्लेलिस्ट

playlist

म्यूजिक के साथ-साथ बिना स्पीकर के बिना पार्टी अधूरी होती है। इस लिए अपने प्लेलिस्ट में अलग-अलग कैटेगरी के गानों को शामिल करें। साथ ही, जितना हो सके उतनी वैरायटी के गानों को एड करें। इस तरह आप पार्टी में आए गेस्ट के अनुसार अलग-अलग गाने को एन्जॉय कर सकती हैं। वहीं स्पीकर होने की वजह से गाने का मजा और दो गुना हो जाता है, जहां आप एन्जॉय के साथ-साथ डांस भी कर सकती हैं।

मेन्यू डिसाइड

menu list

कई लोग हैं जो घर की पार्टी में इन्वाइट करते वक्त गेस्ट के खाने की पसंद पूछ लेते हैं। लेकिन अगर आपने ने पहले से यह तय नहीं किया है तो घर आने के बाद जरूर पूछें। इसके अलावा इस पार्टी में टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी फूड सर्व कर सकती हैं। कोविड-19 के इस मुश्किल हालात में बहुत जरूरी है कि लोग डाइट हेल्दी ही फॉलो करें।

इसे भी पढ़ें: कैटरीना के घर हुई क्रिसमस पार्टी तो सलमान खान ने किया डांस, देखें सेलेब्स के सेलिब्रेशन की inside तस्वीरें और वीडियो

फन गेम

fun game

म्यूजिक की तरह ही गेम भी पार्टी बहुत जरूरी है। हालांकि दिवाली पर ज्यादातर लोग कार्ड खेलना पसंद करते हैं, लेकिन कोशिश करें कि आपके पास गेम में वेरायटी हो। अगर आपके पास नहीं है तो कुछ गेम क्रिएट कर सकती हैं, इसके लिए प्रॉप्स पहले से फिक्स कर लें। वहीं पार्टी में इस तरह के गेम को शामिल करें, जिसमें सभी गेस्ट इनरोल हो सकें।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को मजेदार तरीके से सिखाएं घर के काम

घर की सजावट

clean house

घर की साफ-सफाई और सजावट का भी खास ख्याल रखें। पार्टी में इनवाइट करने से पहले घर के बाहर सेनिटाइजर जरूर रखें, ताकी घर के अंदर आने वाले लोग अपने हाथों को सेनिटाइज कर सकें। इसके अलावा घर को पार्टी के हिसाब से एडजस्ट करें, ताकी स्पेस अधिक दिख सकें। वहीं साफ-सफाई का भी खास ध्यान रखें। पर्दे से लेकर किचन तक को अच्छी तरह साफ कर लें। इस तरह गेस्ट खुलकर पार्टी एन्जॉय कर सकेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP