आमतौर पर घर में छोटे बच्चे हों तो घर को संभालना एक बड़ा चैलेंज हो जाता है। मां अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का ज्यादातर वक्त सामान व्यवस्थित करते बिता देती है, जिससे उसके मन में कई बार झुंझलाहट आ जाती है। कई बार फ्रस्टेशन में मां बच्चों पर ही गुस्सा करने लगती हैं। वहीं बच्चा मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहता है और मां घर के कामों में बिजी रहने पर बच्चे को वक्त नहीं दे पातीं। ऐसी स्थिति से बचना चाहती हैं और अपने बच्चे को भी व्यवस्थित रहना सिखाना चाहती हैं तो यह काम बच्चों को कुछ छोटे-छोटे टास्क देकर आसानी से किया जा सकता है-
बच्चे को बिस्तर व्यवस्थित करना, कपड़े तय करना, अलमारी में सामान ठीक से लगाना, अपने खिलौने अरेंज करके रखना जैसे हल्के-फुल्के काम दें। अगर बच्चे कोई काम थोड़ा गड़बड़ भी करें तो उन्हें ज्यादा टोकें नहीं। अगर बच्चे को काम में परेशानी आए, तो उसकी मदद करें। बच्चे को दिए गए काम पूरे हो जाएं तो उसे उन्हें शाबाशी दें, इससे वे आगे अपना काम बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित होगा।
शुरुआत में बच्चे काम ठीक से नहीं कर पाते। उन्हें काम ठीक से समझ नहीं आते, ऐसे में बच्चे को हेल्प करें। बच्चे को काम करने के तरीके बताएं जैसे कि कपड़े कैसे तय करके रखें, उन्हें हैंगर में कैसे लगाएं। मोजों को कैसे जोड़े में रखा जाए, ताकि वे खोएं नहीं। बुक शेल्फ में किताबें रखते हुए उन्हें दिखाएं कि किस तरह से किताबें सही ऑर्डर में अरेंज करके रखी जा सकती हैं, पहले छोटी, फिर उससे बड़ी और फिर सबसे बड़ी।
Read more : बच्चों को बनाना चाहती हैं इंटेलिजेंट तो आज से ही ये टिप्स अपनाएं
बच्चों को घर का काम करना बोरिंग लग सकता है। इसीलिए जब उन्हें ऐसे काम दें तो उनका फेवरेट म्यूजिक लगा दें। काम के बीच में बच्चे के साथ आप भी डांस करें। इससे बच्चा काम सीख भी जाता है और काम करते हुए बोरियत भी महससूस नहीं करता।
बच्चों को नए काम गेम्स की तरह बताएं। जैसे कि बच्चा किस तरह से पांच मिनट में वह अपने सारे जूते चप्पल शू रैक में रख दे तो आप उसे उसका फेवरेट फूड बनाकर खिलाएंगी। कपड़े सुखाने के लिए डालने हों तो बच्चा किस तरह से हैंगर और स्टैंड पर कपड़े डाल सकता है। जिस तरह से जादूगर बच्चों को एंटरटेन करते हैं, कुछ उसी अंदाज में बच्चे को यह एक्टिविटी बताएं। जब बच्चा काम पूरा कर ले तो उसे शाबाशी दें और इनाम भी दें, इससे बच्चा आगे भी घर के काम एक्साइडेड होकर करेगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।