चूड़ियां तो हर लड़की के पास होती ही हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि बैंगल बॉक्स में ऐसी बहुत सी चूड़ियां होती हैं, जो पुरानी हो जाती हैं और फिर हम उन्हें इस्तेमाल नहीं करती हैं। इस तरह वे चूड़ियां किसी बैंगल बॉक्स में यूं ही पड़ी रह जाती हैं। हालांकि, अगर आप इन पुरानी चूड़ियों को क्रिएटिव तरीकों से इस्तेमाल करना चाहती हैं और साथ ही साथ अपने घर को आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में यकीनन यह लेख आपकी काफी मदद करेगा।
यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के होम आर्गेनाइजर मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो पुरानी चूड़ियों को ही बतौर होम आर्गेनाइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये ना केवल बजट फ्रेंडली ऑप्शन है, बल्कि आप अपनी जरूरत के अनुसार भी आर्गेनाइजर को कस्टमाइज कर सकती हैं। इससे पुरानी चूड़ियों का भी इस्तेमाल हो जाता है और आप अपने होम डेकोर को एक यूनिक लुक दे सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप पुरानी चूड़ियों की मदद से अपने घर को किस तरह आर्गेनाइज कर सकती हैं-
घर में अक्सर चाबियां इधर-उधर बिखरी रहती हैं। जिसकी वजह से कई बार वे खो भी जाती हैं। ऐसे में इन चाबियों को सही तरह से रखने के लिए आप चूड़ियों की मदद से की-होल्डर बना सकती हैं। इसके लिए आप उन्हें एक लाइन में रखें, किनारों पर छोटे हुक या कील लगाएं। अब आपके पास एक कस्टम की-होल्डर आर्गेनाइजर तैयार है। इससे ना केवल चाबियों को आर्गेनाइज करना आसान हो जाएगा, बल्कि आपका घर अधिक खूबसूरत भी नजर आएगा।
अपनी ज्वैलरी को आर्गेनाइज करने के लिए आप ज्वैलरी का ही इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, आप ज्वैलरी स्टैंड बनाने के लिए पुरानी चूड़ियों का इस्तेमाल बेस के तौर पर करें। आप उन्हें एक मज़बूत रॉड या स्टैंड पर रखें। अब आप उन पर इयररिंग्स से लेकर नेकपीस या ब्रेसलेट आदि को आसानी से हैंग कर सकती हैं। यह ज्वैलरी को आगैनाइज तरीके से रखने के साथ-साथ उन्हें खूबसूरत तरीके से डिस्प्ले करने का भी एक बेहतरीन तरीका है।
अपने घर को खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर हम प्लांट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो चूड़ियों को बतौर प्लांटर होल्डर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप छोटे गमलों वाले पौधों के बेस के चारों ओर कुछ चूड़ियां रखें, ताकि एक दिलचस्प लुक तैयार हो सके। आपको शायद पता ना हो, लेकिन चूड़ियां एक सजावटी बेस के रूप में काम कर सकती हैं, जिससे इनडोर पौधे देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
यह भी पढ़ें- Style DIY: मम्मी की पुरानी साड़ियों का शादी के सीजन में डिफरेंट तरीकों से करें इस्तेमाल, बनाएं डिजाइनर आउटफिट्स
पुरानी चूड़ियों की मदद से हैंगिंग आर्गेनाइजर भी बनाकर तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप कई चूड़ियों को स्ट्रिंग या तार के एक टुकड़े से जोड़ें। अब आप उन्हें दीवार पर या रॉड से लटका दें। इन छोटे लूप का उपयोग आप कुछ छोटी-छोटी आइटम्स जैसे हेयर एक्सेसरीज आदि को हैंग करने के लिए कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।