नारियल के छिलके से लेकर टिन कैन की मदद से कुछ ऐसे बनाएं प्लांट होल्डर

अगर आप घर पर प्लांट होल्डर बनाना चाहती हैं तो ऐसे में कुछ वेस्ट आइटम्स की मदद ले सकती हैं।

how to make plant holder with the help of waste items

आज के समय में हर कोई अपने घर में प्लांट्स लगाना चाहता है। यह घर को अधिक जीवंत व ब्यूटीफुल बनाने का एक आसान तरीका है। लेकिन घर में महज प्लांट्स लगा लेना ही काफी नहीं होता है, बल्कि यह भी आवश्यक है कि आप उसे डिस्पले करने के तरीके पर भी ध्यान दें। मसलन, आप प्लांट को एक प्लांट स्टैंड पर रख सकते हैं या फिर घर पर एक प्लांट होल्डर बना सकते हैं और उसमें प्लांट को रख सकते हैं।

प्लांट्स को अगर प्लांट होल्डर में रखा जाए तो इससे कई तरह के प्लांट्स को डिफरेंट तरीके से डिस्पले किया जा सकता है और इस तरह आप अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के प्लांट होल्डर मिल जाएंगे। लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर रखी कुछ पुरानी आइटम्स की मदद से भी एक बेहतरीन प्लांट होल्डर तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही प्लांट होल्डर तैयार करने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

टिन कैन से बनाएं प्लांट होल्डर

tin kain plant

घर पर अक्सर टिन कैन्स बच जाती हैं, जिन्हें हम यूं ही फेंक देते हैं, लेकिन इसकी मदद से आप एक प्लांटर व प्लांट होल्डरदोनों तैयार कर सकती हैं। टिन कैन से एक बेहतरीन हर्ब गार्डन बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 3 खाली टिन के डिब्बे
  • हथौड़ा और कील
  • स्प्रे पेंट
  • 9 की रिंग्स
  • समान लंबाई की 3 धातु की जंजीर
  • गमले की मिट्टी
  • हर्ब्स

ऐसे बनाएं प्लांट होल्डर

  • सबसे पहले टिन के खाली डिब्बे लें और उसके बॉटम में 4 छेद करने के लिए एक हथौड़े और कील का उपयोग करें।
  • इसी तरह, तीनों खाली टिन कैन्स में छेद कर लें ताकि बाद में वाटर ड्रेनेज में समस्या ना हो।
  • अब आप कैन्स के उपरी हिस्से में भी बराबर दूसरी पर तीन छेद करें।
  • अब सभी कैन्स पर स्प्रे पेंट करें, ताकि जब आप इसे हैंग करें तो यह बेहद खूबसूरत नजर आए।
  • आप स्प्रे पेंट को अच्छी तरह सूखने दें। इसमें थोड़ा समय लग सकता है।
  • अब कैन के टॉप पर किए गए 3 छेदों में की रिग्स को लगाएं।
  • अब इन तीनो कैन्स की रिंग्स में जंजीरों को अटैच करें ताकि यह कैन्स एक वर्टिकल कॉलम की तरह अटैच हो जाएं।
  • अब गमले की मिट्टी से कैन को भरें और अंदर जड़ी-बूटियाँ लगाएं।
  • अब इन प्लांटर को अपने घर या किचन की छत पर लगे हुक से लटकाएं।

नारियल के खोल से बनाएं प्लांट होल्डर

plant holder

नारियल सेहत के लिए लाभकारी होता है। लेकिन अक्सर उसके खोल को ऐसे ही फेंक दिया जाता है, जबकि यह एक बेहतरीन प्लांट होल्डर साबित हो सकते हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • 6 नारियल
  • हथौड़ा
  • सैंड पेपर
  • ड्रिल
  • सफेद पेंट
  • बैम्बू पोल
  • स्क्रू
  • मोटी रस्सी या सुतली
  • गमले की मिट्टी
  • छोटे पौधे

ऐसे बनाएं प्लांट होल्डर

  • सबसे पहले 6 नारियल को आधा काट लें और उसके अंदर के फल निकाल दें।
  • नारियल के बाहरी भाग को सैंडपेपर की मदद से हल्का फिनिश टच दें।
  • प्रत्येक नारियल के खोल के हाफ एरिया के बॉटम में ड्रिल की मदद से 3 छेद करें।
  • साथ ही उपरी हिस्से में खुले किनारे के पास नारियल के विपरीत किनारों पर ड्रिल से 2 छेद करें।
  • प्रत्येक नारियल के खोल के ऊपरी किनारे को सफेद रंग से पेंट करें।
  • अब एक बैम्बू पोल लें और एक छेद ड्रिल करें और इसे खुला छोड़ दें।
  • अब हर नारियल के खोल को बैम्बू पोल से अटैच करने के लिए पोल में कुछ अतिरिक्त छेद ड्रिल करें और नारियल के खोल को स्क्रू की मदद से पोल से जोड़ दें।
  • अब नारियल के छिलकों को गमले की मिट्टी से भरें और अपने पौधे सीधे अंदर लगाएं।
  • इसके बाद आप बैम्बू पोल के टॉप में किए गए छेद के माध्यम से एक मोटी रस्सी या सुतली को पिरोएं और अपने नए नारियल के खोल के पौधे के पेड़ को छत में एक हुक पर लटका दें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- cleverly, jenny lemons

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP