Desi tricks to make living room smell like floral: मानसून के मौसम में बारिश की फुहारें ठंडक लाती हैं और दिल को सुकून पहुंचाती हैं। लेकिन, दूसरी ही तरफ यह मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं भी लेकर आता है जिसमें सीलन और उसकी बदबू भी एक है। घर में सीलन और उसकी बदबू की समस्या खुद को भी पसंद नहीं आती है और मेहमानों के सामने भी इंप्रेशन खराब करती है। सीलन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए कई लोग महंगे रूम फ्रेशनर और सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, खुशबू वाले स्प्रे और कैंडल्स का खर्च जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में इन्हें रोजाना इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है।
अगर आपके भी लिविंग रूम से अजीब-सी स्मेल आ रही है, जिसने कमरे में बैठना भी मुश्किल कर दिया है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि, यहां हम एक ऐसा नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपका घर और लिविंग रूम बिना रूम फ्रेशनर और महंगी सेंटेड कैंडल्स के मिनटों में फूलों वाले गार्डन की तरह महक सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि किस तरह और किन चीजों की मदद से कमरे की बदबू को दूर किया जा सकता है।
बारिश के मौसम में अगर आपके घर और लिविंग रूम में सीलन की बदबू आने लगी है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आपको बसे पहले तुलसी के पत्ते, गुलाब की पत्तियां, दालचीनी और नारियल तेल की जरूरत होगी। इसके अलावा आप चाहें तो लेमनग्रास के पत्ते या एसेंशियल तेल भी ले सकती हैं।
लिविंग रूम में सीलन की बदबू दूर करने के लिए सबसे पहले लेमनग्रास की 4 से 5 पत्तियां लें और उन्हें 2 कप पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। पानी उबालने के बाद लेमनग्रास की पत्तियों को छन्नी से छान लें और पानी किसी बोतल में भरकर रख लें। अब हर दिन पोछा लगाते समय इस लेमनग्रास के घोल को पोछे के पानी में 1 से 2 ढक्कन डालकर मिक्स कर दें। इसके बाद पोछा लगाएं।
इसे भी पढ़ें: बेडरूम में आ रही है अजीब बदबू, रूम फ्रेशनर पर पैसा खर्च करने की जगह कमरे में सुलगाएं ये 4 चीजें
घर की सफाई करने के बाद 4 से 5 तुलसी की पत्तियां, 5-6 गुलाब की सूखी पत्तियां, एक दालचीनी स्टिक, 1 चम्मच नारियल तेल और एक मिट्टी का दीपक लें। अब तुलसी की पत्तियों को किसी कपड़े की मदद से पोछकर सूखा लें और फिर दीपक में रख दें। तुलसी की पत्तियों के साथ ही गुलाब की पत्तियां और दालचीनी स्टिक भी रखें।
इसके बाद 1 चम्मच नारियल तेल डालें और फिर माचिस की मदद से उन्हें जला दें। ऐसा करने से कुछ ही देर में आपका कमरा महकने लगेगा और स्मेल दूर होने लगेगी।
घर में आ रही बदबू को दूर करने में पुदीना की पत्तियां और गुलाब जल भी आपकी मदद कर सकता है। लेकिन, इसके लिए आपको एक कैंडल डिफ्यूजर की भी जरूरत पड़ेगी। स्मेल दूर करने के लिए सबसे पहले पुदीना के 5 से 6 पत्तियां लें और उन्हें कैंडल डिफ्यूजर पर रख दें। साथ ही 2 से 3 चम्मच गुलाब जल भी इसपर डाल दें और फिर डिफ्यूजर में छोटी कैंडल रख दें। जैसे-जैसे कैंडल की हीट पुदीने की पत्तियों और गुलाब जल पर रखेगी, वैसे-वैसे आपके घर में खुशबू महकने लगेगी।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम से आ रही है सीलन की बदबू, फटाफट अपनाएं यह नुस्खा...10 मिनट में लगेगा महकने
अगर आपको तेज खुशबू पसंद है, तो आप कॉफी पाउडर और नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर और नारियल तेल को पहले अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर कैंडल डिफ्यूजर पर रख दें। वहीं, आपके पास कैंडल डिफ्यूजर नहीं है तो मिट्टी के दीपक में रखकर भी इसे जला सकती हैं। साथ ही आप इनके कपूर की गोली भी रख सकती हैं, इससे कमरे में अच्छी महक हो जाएगी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi and Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।