herzindagi
image

मानसून में घर के हर कोने से आ रही है बदबू? ये उपाय अपनाएंगी, तो हर वक्त बनी रहेगी फ्रेशनेस

क्या मानसून में आपके घर के हर कोने से बदबू आती रहती है। तो आप ये कुछ घरेलू उपाय अपनाकर घर में ताजगी ला सकते हैं। इससे आपका मूड भी अच्छा होगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-13, 10:00 IST

मानसून का इंतजार हम बेसब्री से करते हैं। बारिश होते ही गर्मी से राहत, सौंधी खुशबू और हरियाली एक अलग ही सुकून देती है। लेकिन इस मौसम में कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। लगातार बारिश होने से घर के आस पास नालियां बहने लगती है, अगर आसपास कूड़े का ढेर लगा हो, तो अजीब सी खराब बदबू आती है। वहीं अगर सीलन हो जाए, तो भी खराब बदबू फैलने लगती है। हर कमरे का यही हाल होता है। धूप की कमी के कारण हर तरफ बदबू फैलने लगता है, जो कि मूड खराब कर देता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो चिंता मत कीजिए हम कुछ नेचुरल उपाय बता रहे हैं, जिससे इंफेक्शन के साथ बदबू भी दूर हो सकती है।

घर के कोने से बदबू आए तो क्या करें?

सबसे पहला का घर का वेंट सही करें। बारिश रुक जाए, तो खिड़कियां और दरवाजे खोल दें। ताजी हवा से नमी और बदबू बाहर निकल जाएंगी। किचन और बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें।

room freshner for monsoon

अगर आप बाजार वाला एयर फ्रेशनर नहीं खरीदना चाहती हैं, तो आप नींबू और लौंग से फ्रेशनर बनाएं। एक कटोरे में पानी भरकर उसमें एक नींबू निचोड़ दें। कुछ लौंग डालकर उबाल लें। इससे कमरे में छिड़काव करें।

डिफ्यूजर में अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, जैसमिन या लेमनग्रास डालें। यह न सिर्फ पूरे घर में खुशबू देगा, बल्कि एंटी बैक्टीरियल गुण घर में किसी भी तरह के संक्रमण को होने से बचाएगा।

यह भी देखें- ना लगाना होगा टॉयलेट सीट को हाथ ना घिसने की टेंशन, इस 1 शानदार ट्रिक से चमक जाएगा कमोड का हर कोना

ingredients-for-making-air-freshener

इसके अलावा आप एक कटोरी में भुनी हुई कॉफी बीन्स या कॉफी पाउडर रख दें। इससे भी बदबू दूर हो जाती है।

सिरका और एशेंशियल ऑयल से स्प्रे तैयार करके छिड़काव करें। आधा कप सिरका में आधा कप पानी मिलाएं। अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालें। इसे स्प्रे बॉटल में ट्रांसफर करें और जहां कहीं से भी बदबू आता है उस जगह पर स्प्रे करें।  

यह भी देखें-टॉयलेट सीट से आ रही बदबू होगी 5 मिनट में दूर, फटाफट ट्राई करें 5 रुपये वाली यह 1 धांसू ट्रिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।