herzindagi
Natural ways to clean smelly pillows

मानसून में तकिए और गद्दे से आने लगी है सीलन की बदबू? यह नुस्खा करेगा 10 मिनट में स्मेल दूर

How to remove seelan smell from mattress and pillows: मानसून के मौसम में घर में सीलन की बदबू आने लगती है। अगर सीलन की बदबू की वजह से आपके भी घर के तकियों और गद्दों से स्मेल आ रही है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम ऐसा हैक लेकर आए हैं जिसमें 10 मिनट की मेहनत में आप तकियों और गद्दों से आने वाली बदबू को दूर कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 11:40 IST

Which Desi tricks can remove smell from pillow and mattress: मानसून में घर के अंदर सीलन, बदबू और नमी की परेशानियां बढ़ जाती हैं। यह बदबू सिर्फ दीवारों से नहीं आती है, बल्कि तकियों और गद्दों को भी अपना घर बना लेती है। बदबू सिर्फ नींद नहीं खराब करती है, बल्कि सेहत के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है। क्योंकि, लगातार नमी के संपर्क रहने की वजह से गद्दों और तकियों में फंगस, बैक्टीरिया या कीटाणु पनप सकते हैं, जिससे आपको एलर्जी, सर्दी-जुकाम या स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। तकिए और गद्दों से सीलन की बदबू को दूर करने के लिए बाजार में तरह-तरह के स्प्रे मिलते हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और जेब पर भारी पड़ते हैं।

अगर आपके भी घर के गद्दों और तकियों से सीलन की बदबू आ रही है और आप उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाने का उपाय खोज रही हैं, तो आप ठीक जगह पर हैं। क्योंकि, यहां हम ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसमें महज 10 मिनट की मेहनत में आप गद्दों और तकियों से आने वाली बदबू से छुटकारा पा सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं तकियों और गद्दों की बदबू दूर कैसे और किन चीजों से की जा सकती है।

10 मिनट में दूर कर सकती हैं गद्दों और तकियों से आने वाली बदबू

तकियों और गद्दों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले राई का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, कपूर, पुराना अखबार और नींबू के सूखे छिलकों की जरूरत होगी। आइए, यहां जानते हैं इन चीजों की मदद से कैसे गद्दों और तकियों से आने वाली बदबू दूर की जा सकती है।

कैसे दूर करें गद्दों और तकियों की बदबू? 

gaddon ki badbu kaise dur karen

राई का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, कपूर की गोलियां, नींबू के सूखे छिलकों को इकठ्ठा करने के बाद सभी को अलग-अलग पीस लें और पाउडर तैयार कर लें। पाउडर तैयार करने के बाद सभी एक साथ मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को गद्दों और तकियों पर अच्छी तरह से छिड़क दें। छिड़कने के 10 से 15 मिनट के बाद वैक्यूम क्लीनर से गद्दों और तकियों को अच्छी तरह साफ कर लें। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप हेयर ड्रायर भी गद्दों और तकियों पर चला सकती हैं, लेकिन इसे वार्म मोड पर सेट करके ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: केवल 2 तरीके दूर करेंगे तकिए और बेडशीट से आ रही सीलन की बदबू, आप भी आजमाएं

हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने के बाद गद्दों के नीचे और बेड के बीच में अखबार की एक या दो लेयर अच्छी तरह से बिछा दें। दरअसल, अखबार नमी सोखने में मदद करता है। जिसकी वजह से स्मेल की समस्या भी कम होती है।

गद्दों और तकियों की स्मेल दूर करने के लिए आप इन चीजों का घोल या स्प्रे बनाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन, आपको ऊपर बताई चीजों में से मुल्तानी मिट्टी को हटाना होगा। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी पानी की वजह से गाढ़ी हो जाती है और पेस्ट की तरह बन जाती है। मुल्तानी मिट्टी हटाने के बाद एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी डाल दें। अब पानी में राई का पाउडर, कपूर की गोलियों का पाउडर, सूखे नींबू के छिलकों का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसके बाद स्प्रे को गद्दों और तकियों पर छिड़क दें।

इन हैक्स से भी गद्दों और तकियों की बदबू दूर कर सकते हैं?

कॉफी और अखबार 

pillow se smell kaise dur kare

अगर आपके गद्दों और तकियों से स्मेल आ रही है तो गद्दों पर अखबार की एक लेयर अच्छी तरह से बिछाएं। इसके बाद अखबार के लेयर पर कॉफी पाउडर अच्छी तरह से छिड़कें और फिर दूसरी लेयर बिछा दें। 

इसे भी पढ़ें: मिनटों में साफ होंगे चादर पर लगे जिद्दी दाग, जानें कैसे

पुदीने के पत्ते

गद्दों और तकियों की बदबू दूर करने में पुदीने के पत्ते भी आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए पुदीने के पत्तों को बिस्तर के कोने-कोने में बिखेर दें। आप चाहें तो पुदीने के पत्तों को तकिए के कवर में भी डाल सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।