herzindagi
How to remove bedroom smell

बेडरूम में आ रही है अजीब बदबू, रूम फ्रेशनर पर पैसा खर्च करने की जगह कमरे में सुलगाएं ये 4 चीजें

घर में आ रही अजीब बदबू से छुटकारा पाने के लिए हम अक्सर रूम फ्रेशनर पर पैसा खर्च करते हैं। लेकिन, आज हम एक ऐसे नेचुरल रूम फ्रेशनर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिनटों में आपके कमरे को खुशबू से महका सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-04-23, 13:47 IST

पूरे दिन भागदौड़ के बाद बेडरूम में सुकून के पल बिताने की चाहत हर किसी की होती है। ऐसे में अगर बेडरूम से अजीब और बदबूदार गंध आने लगे, तो नींद कोसों दूर भाग जाती है और कमरे में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। घर के किसी भी कोने में बदबू आने पर हम सबसे पहले रूम फ्रेशनर या स्प्रे खोजते हैं। रूम फ्रेशनर कुछ देर के लिए कमरा तो महका देते हैं, लेकिन यह जेब पर खूब महंगे पड़ते हैं। इतना ही नहीं, रूम फ्रेशनर केमिकल्स से बने होते हैं जो बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर बुरा असर डाल सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि अगर रूम फ्रेशनर नहीं, तो फिर किस तरह से बेडरूम की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको कमरे से आने वाली बदबू की जड़ तक जाना होगा। दरअसल, कई बार बेडरूम से आने वाली बदबू के पीछे नमी, पसीने की गंध, पुराने रद्दे या तकिए, बंद खिड़कियां भी हो सकती हैं। ऐसे में पहले कमरे की सबसे पहले सफाई करें और फिर नेचुरल फ्रेग्नेंस के लिए कमरे में यहां बताई चार चीजों को सुलगाएं। जी हां, यहां हम ऐसी 4 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जलाने से बेडरूम ही नहीं, घर का हर कोना महक सकता है।

कमरे में खुशबू के लिए जलाएं ये 4 चीजें 

room freshner tricks

अगर आपके भी कमरे में स्मेल रहती है, तो इसके लिए सबसे पहले गुलाब की सूखी पत्तियां, लौंग, कपूर और घी की आपको जरूरत होगी। सामग्री इकठ्ठी करने के बाद किसी छोटे पत्थर की मदद से कपूर और लौंग को पीस लें। इसके साथ ही गुलाब की पत्तियों को भी हल्के हाथों से पीसकर पाउडर बना लें। कपूर, लौंग और गुलाब की पत्तियों को पाउडर बनाने के बाद आप इसे रूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि इसका इस्तेमाल करना कैसे है।

इसे भी पढ़ें: सेंधा नमक के साथ इन गोलियों का पाउडर कर सकता है घर से आने वाली स्मेल दूर, फैमिली से लेकर फ्रेंड्स भी पूछेंगे सीक्रेट

अगर आपके पास नॉन इलेक्ट्रिक रूम फ्रेशनर डिफ्यूजर है, तो आप कपूर, लौंग, गुलाब की पत्तियों और घी को उसपर रखकर जला सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है डिफ्यूजर पर बनी कटोरी में आपको सभी चीजें डालनी हैं और फिर नीचे की तरफ कैंडल या दीया जला देना है।

वहीं अगर आपके पास डिफ्यूजर नहीं है, तो नेचुरल रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करने के लिए आप देसी जुगाड़ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको एक मिट्टी के दीए और एक कपूर की टिक्की की जरूरत होगी। अब मिट्टी के दीए में कपूर, लौंग, गुलाब की पत्तियों और घी को डाल दें। इसके बाद एक कपूर की टिक्की को चिमटे से पकड़ें और उसमें माचिस से आग लगा दें। कपूर की जलती टिक्की को फटाफट मिट्टी के दीए में मौजूद मिक्सचर में रख दें। घी फटाफट आग को पकड़ लेगा और मिनटों में ही कपूर, लौंग और गुलाब की पत्तियों की महक कमरे में फैल जाएगी।

कपूर, लौंग, गुलाब की पत्तियां और घी सिर्फ कमरे से बदबू को दूर करने में नहीं मदद करेगा, बल्कि आपके आस-पास का वातावरण भी पॉजिटिव बनाने में मदद कर सकता है।

गुलाब की पत्तियों की जगह इन पत्तों से भी महका सकते हैं कमरा

पुदीना

get rid of smell naturally

अगर आपको गुलाब की खुशबू पसंद नहीं है, तो आप इसकी जगह पुदीना पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, पुदीना के पत्तों में एक नेचुरल महक होती है, जो कमरे की बदबू दूर के साथ ताजगी भी महसूस फैला सकती है। 

इसे भी पढ़ें: डस्टबिन की स्मेल ने कर दिया है घर का माहौल खराब, कॉफी का यह हैक कर सकता है आपकी मदद

लेमनग्रास

लेमनग्रास को हिंदी में नींबू घास भी कहा जाता है। क्योंकि, इसमें नींबू की तरह की महक होती है। ऐसे तो इसका ज्यादातर इस्तेमाल चाय में होता है। लेकिन, कुछ लोग लेमनग्रास एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल घर में खुशबू और ताजगी के लिए भी करते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Amazon

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।