घर की साफ-सफाई जरूरी होती है, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन, सफाई के साथ ही घर को स्मेल फ्री रखना भी अहम होता है। घंटों सफाई करने के बाद भी घर के किसी कोने से बदबू आने लगे तो सारी मेहनत पर पानी डल जाता है। घर में स्मेल के पीछे कई बार सीवेज या लीकेज की समस्या होती है, लेकिन कई बार यह किचन या बालकनी में रखे डस्टबिन की वजह से भी हो सकती है। फल-सब्जी के छिलकों की वजह से डस्टबिन से स्मेल आने लगती है, जो आसानी से नहीं जाती है। स्मेल की वजह से घर में एक असहज-सा माहौल बन जाता है, जो कई बार शर्मिंदगी की वजह भी बनता है।
अगर आपके भी डस्टबिन से स्मेल आती है, तो किचन में मौजूद एक चीज आपकी मदद कर सकती है। जी हां, यह चीज और कोई नहीं कॉफी का पाउडर है। दरअसल, कॉफी पाउडर को एक नेचुरल डियोडराइजर के तौर पर भी जाना जाता है, क्योंकि इसकी स्मेल काफी तेज होती है। कॉफी पाउडर की स्मेल किसी भी बदबू को सोखने और आस-पास की जगह को फ्रेश रखने में मदद कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं डस्टबिन की स्मेल को दूर करने में कॉफी के पाउडर का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
डस्टबिन की स्मेल दूर करने में मदद कर सकता है कॉफी का यह हैक
डस्टबिन की स्मेल को दूर करने के लिए आपको सबसे पहले एक सोप बार, कॉफी पाउडर, विनेगर, लिक्विड फैब्रिक सॉफ्टनर और फायल पेपर की जरूरत होगी। सामग्री इकठ्ठा करने के बाद अब साबुन की टिक्की को ग्रेटर यानी कद्दूकस की मदद से आधा घिस लें। साबुन को एक प्लेट में निकाल लें और उसमें 2 से 3 चम्मच कॉफी का पाउडर, 4 से 5 चम्मच विनेगर और फैब्रिक सॉफ्टनर मिक्स कर लें। जब सभी चीजें मिक्स हो जाएं तो एक फायल पेपर का टुकड़ा काटें।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम की बदबू नहीं छोड़ रही पीछा? टिश्यू पेपर वाला यह हैक कर सकता है स्मेल दूर करने में मदद
फायल पेपर के टुकड़े पर कॉफी पाउडर और साबुन के मिक्सचर को रखें। अब फायल पेपर को फोल्ड करके बॉल की शेप दे दें। अब एल्युमीनियम फॉयल की बॉल्स पर टूथपिक की मदद से छोटे-छोटे कई छेद बना दें। ध्यान रहे कि छेद ज्यादा बड़ा न रखें। ऐसा इसलिए, क्योंकि छेद बड़ा होने की वजह से एल्युमीनियम फॉयल से मिक्सचर बाहर निकल जाएगा।
स्मेल को दूर करने के लिए सबसे पहले अच्छी तरह से डस्टबिन की सफाई करें। सफाई के बाद डस्टबिन में कॉफी पाउडर और साबुन के मिक्सचर वाली एल्युमीनियम बॉल्स डालें और फिर उस पर प्लास्टिक की थैली लगाएं। अब आप डस्टबिन का इस्तेमाल कूड़ा डालने के लिए कर सकती हैं। ऐसा करने से डस्टबिन की स्मेल से छुटकारा तो मिल ही सकता है, साथ ही फ्रूट फ्लाइस की समस्या भी कम हो सकती है।
इन ट्रिक्स से भी दूर कर सकती हैं डस्टबिन की स्मेल
कॉफी और नींबू
डस्टबिन की स्मेल दूर करने में कॉफी और नींबू के छिलके भी मदद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 2 से 3 नींबू के छिलकों को सूखा लें और फिर उन्हें पीसकर पाउडर बना लें। अब कॉफी पाउडर और नींबू के छिलकों के पाउडर को मिक्स करें और उनकी एल्युमीनियम फॉयल बॉल्स बना लें। अब इन बॉल्स को डस्टबिन में कूड़ा फेंकने से पहले रख दें। यह ट्रिक स्मेल की समस्या को काफी हद तक कम कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: डेली इस्तेमाल होने वाली तौलिया को धूप में सुखाने के बाद भी आ रही है बदबू, इन टिप्स से करें दूर
एसेंशियल ऑयल और नमक
आप चाहें तो डस्टबिन की स्मेल को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच नमक और कॉफी का पाउडर डालकर मिक्स करें। अब इस मिक्सचर में 4 से 5 बूंद एसेंशियल ऑयल की डालें और फिर एल्युमीनियम फायल की बॉल्स तैयार कर लें। अब इन बॉल्स को डस्टबिन में डाल दें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों