कूड़ेदान घर में साफ-सफाई के लिए जरूरी सामान होता है, लेकिन यह गंदगी और बदबू का भी साधन हो सकता है। इसके लिए घर पर रखी इन चीजों से कूड़ेदान साफ किया जा सकता है। बर्फ के टुकड़े, आधा कप बेकिंग सोडा, एक कप सफेद सिरका और नींबू।
यहां घर पर रखी 5 चीजों से कूड़ेदान को साफ करने के कुछ सुझाव दिए गए हैं।
अखबार
अखबार एक पुराना लेकिन प्रभावी क्लीनर होता है। कूड़ेदान को साफ करने के लिए, कूड़ेदान के तल पर अखबार की सीटें बिछाएं। यह गंदगी और तरल पदार्थों को सोखने में मदद करता है।
सिरका
एक बार जब सब कुछ कूड़ेदान से सारा कचरा बाहर आ जाए, तो आप किनारों पर चिपकी हुई किसी भी अतिरिक्त चीज को हटाने के लिए उसे अच्छे से हिलाना चाहिए। इसके लिए सिरका एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। जो प्राकृतिक क्लीनर होता है गंदगी और बदबू को दूर करने में मदद करता है। कूड़ेदान को साफ करने के लिए, एक बाल्टी में गर्म पानी और सिरका मिलाएं। इस घोल में एक कपड़ा भिगोएं और कूड़ेदान के अंदर और बाहर से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा भी एक प्राकृतिक क्लीनर होता है, जो गंदगी और बदबू को दूर करने में मदद करता है। कूड़ेदान को साफ करने के लिए, कूड़ेदान के तल पर बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर, किसी ब्रश या मांजने वाले तार से अच्छे से रगड़ लें। आखिर में कूड़ेदान को गर्म पानी से धो लें।
नींबू का रस
नींबू का रस एक प्राकृतिक कीटाणुनाशक है जो गंदगी और बदबू को दूर करने में मदद करता है। कूड़ेदान को साफ करने के लिए, एक बाल्टी में गर्म पानी और नींबू का रस मिलाएं। इस घोल में एक कपड़ा भिगोएं और कूड़ेदान को अंदर और बाहर से पोंछ लें।
इसे भी पढ़ें:घर को साफ रखने के 10 आसान हैक्स, नहीं पड़ेगी बार-बार सफाई की जरूरत
डिटर्जेंट
अगर कूड़ेदान बहुत गंदा है, तो आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कूड़ेदान को साफ करने के लिए, एक बाल्टी में गर्म पानी और डिटर्जेंट मिलाएं। इस घोल में एक कपड़ा भिगोएं और कूड़ेदान के अंदर और बाहर से पोंछ लें।
इसे भी पढ़ें:स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम
कूड़ेदान साफ करने के लिए, ये तरीके भी हो सकते हैं कारगर
- कूड़ेदान में डिस्पोजल के साथ छह बर्फ के टुकड़े डालें और पानी डाल कर बंद कर दें।
- आधा कप बेकिंग सोडा डालें।
- एक कप सफेद सिरका मिलाएं।
- बेकिंग सोडा और सिरके को 10 मिनट तक जमने दें।
- उबलते पानी को धीरे-धीरे नाली में डालें।
- सिरके की गंध को खत्म करने के लिए कूड़ेदान में कुछ नींबू का पीस डाल दें।
कूड़ेदान की सफाई के लिए, ये कदम भी उठाए जा सकते हैं
- सभी किनारों को गीला करें।
- बिन के निचले हिस्से को लगभग 15 सेंटीमीटर पानी से भरें।
- पानी में थोड़ी मात्रा में डिश डिटर्जेंट डालें।
- एक लंबे हैंडल वाली झाड़ू का इस्तेमाल करके, पानी और डिटर्जेंट को एक साथ मिलाएं।
- कूड़ेदान के अंदर साफ करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल करें।
कूड़ेदान को नियमित तौर पर खाली करने से घर के आस-पास गंदगी कम होगी। कूड़ेदान को महीने में एक से दो बार साफ करने की योजना बनाते हैं, तो गंध को बेअसर करने के लिए कूड़ेदान के तल में थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं। इन सुझावों का पालन करके आप अपने कूड़ेदान को स्वच्छ और घर को स्वस्थ रख सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों