चमकने के साथ-साथ महकने भी लगेगा आपका घर, बस एसेंशियल ऑयल की मदद से बनाएं ये होममेड ईको-फ्रेंडली क्लीनर

अगर आप अपने घर को चमकाने के लिए हार्श केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एसेंशियल ऑयल की मदद से ये होममेड ईको-फ्रेंडली क्लीनर बनाकर तैयार करें।
image

अपने घर को साफ-सुथरा तो हम सभी रखना चाहते हैं, लेकिन घर की साफ-सफ़ाई करना वास्तव में एक टफ टास्क है। बेहतर क्लीनिंग के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के केमिकल बेस्ड क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। इनकी तेज महक कहीं ना कहीं हमें परेशान कर सकती है। इसके अलावा, अगर आपकी स्किन इन केमिकल्स के संपर्क में आती है तो इससे उसे भी काफी नुकसान हो सकता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप खुद घर पर ही ईको-फ्रेंडली क्लीनर बनाएं।

ईको-फ्रेंडली क्लीनर बनाते समय एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना अच्छा विचार है। ये क्लीनर न केवल पर्यावरण के लिए बेहतर हैं, बल्कि आपके स्वास्थ्य और आपके घर के लिए भी बेहतर हैं। साथ ही साथ, इनकी वजह से आपके घर में भीनी-भीनी महक भी आती है। इन होममेड क्लीनर को बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप एसेंशियल ऑयल की मदद से ईको-फ्रेंडली क्लीनर किस तरह बनाकर तैयार कर सकती हैं-

बनाएं ऑल-पर्पस क्लीनर

एसेंशियल ऑयल की मदद से आप एक ऑल-पर्पस क्लीनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इस क्लीनर की मदद से आप अपने घर के कोने-कोने को साफ कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

1 कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
1 कप पानी
10-15 बूंदें लेमन एसेंशियल ऑयल या टी ट्री ऑयल
क्लीनर बनाने का तरीका-
सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी डालकर मिक्स करें।
अब इसमें एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
आपका ऑल-पर्पस क्लीनर बनकर तैयार है।
आप इसे किचन काउंटर से लेकर बाथरूम सिंक पर आसानी से स्प्रे कर सकती हैं।
आखिरी में कपड़े से पोंछकर साफ़ करें।

बनाएं बाथरूम क्लीनर

अगर आप अपने बाथरूम को एकदम चमकाना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा, व्हाइट विनेगर और यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल की मदद से क्लीनर तैयार करें। जहा बेकिंग सोडा एक हल्का अपघर्षक है जो दाग-धब्बों को साफ़ करने में मदद करता है। वहीं, विनेगर बाथरूम को डिसइंफेक्ट करता है। इसके अलावा, यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं और यह आपके बाथरूम को महकाता भी है।

इसे जरूर पढ़ें - आपके घर में कई तरीकों से काम आ सकता है एसेंशियल ऑयल, जानिए अमेजिंग हैक्स

आवश्यक सामग्री-

1 कप बेकिंग सोडा
1 कप व्हाइट विनेगर
10 बूंदें यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल
क्लीनर बनाने का तरीका-
सबसे पहले सतहों जैसे सिंक या टब पर बेकिंग सोडा छिड़कें।
एक स्प्रे बोतल में सिरका और यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल मिलाएं और बेकिंग सोडा पर स्प्रे करें।
इसे कुछ मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर स्पंज से रगड़ें और अच्छी तरह से धो लें।

बनाए फ़्लोर क्लीनर

सिरका और ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की मदद से फ़्लोर क्लीनर भी बनाकर तैयार किया जा सकता है। जहां सिरका
गंदगी हटाने और फर्श को कीटाणुरहित करने में मदद करता है। वहीं ऑरेंज एसेंशियल ऑयल क्लीनिंग को बेहतर
बनाने के साथ-साथ घर को महकाता है।

आवश्यक सामग्री-

1 गैलन गर्म पानी
1 कप डिस्टिल्ड व्हाइट सिरका
ऑरेंज एसेंशियल ऑयल की 10-15 बूंदें

क्लीनर बनाने का तरीका-

सबसे पहले एक बाल्टी में, गर्म पानी और सिरका मिलाएं।
इसमें एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
तैयार मिश्रण से फर्श पर पोछा लगाएं।
इसे धोने की जरूरत नहीं है; बस इसे हवा में सूखने दें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP