herzindagi
stage fear

Parenting Tips: बच्चों को स्टेज पर जाने से लगता है डर? इन टिप्स की लें मदद

Make Children confident for Stage Performance: बचपन में हर कोई स्टेज पर जाने से डरता है। इस आर्टिकल में जानें कि पेरेंट्स कैसे बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद कर सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-21, 17:13 IST

Make Children Confident for Stage Performance: स्कूल के दौरान बच्चे अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेते हैं। इस दौरान अधिकतर बच्चों को स्टेज पर जाते ही एक डर महसूस होता है। ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप बच्चों को कॉन्फिडेंस बनाएं। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ा सकते हैं। 

बच्चों के स्टेज फियर को कैसे दूर करें? 

Make Children Confident for Stage Performance

बच्चों के स्टेज फियर को दूर करने का सबसे सही तरीका है कि आप उन्हें शुरुआत से ही अलग-अलग एक्टिविटी में हिस्सा लेने के लिए कहें। इससे बच्चों को जो थोड़ी बहुत हिचक होती है, वो खुद ब खुद धीरे-धीरे खत्म हो जाती है। (बच्चे को फील करवाएं बेहद खास)

इसे भी पढ़ेंः वर्किंग पेरेंट्स अपने बच्चों को जरूर सिखाएं ये चार बातें

बच्चों को आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाएं?

बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का सबसे सही तरीका है कि आप उन्हें पढ़ाई के अलावा किसी और चीज में भी माहिर बनाएं। इससे बच्चों को किसी के सामने भी डांस और गाना दाने में शर्म महसूस नहीं होगी क्योंकि उन्हें वो आता है। 

स्टेज फियर को प्रैक्टिस से करें दूर 

बच्चों के स्टेज फियर को आप प्रैक्टिस की मदद से भी दूर कर सकते हैं। जैसे अगर स्कूल में स्पीच कंपिटीशन है, तो आप बच्चों को उसकी अच्छे से तैयारी कराएं। बहुत बार तैयारी पूरी ना होने की वजह से भी बच्चों को डर लगता है। 

इवेंट्स में लेकर जाने से दूर होगा स्टेज फियर 

Children Confident for Stage Performance

इन सभी टिप्स के अलावा आप बच्चों को अलग-अलग इवेंट्स में लेकर जाएं। इससे बच्चों का स्टेज फियर दूर होगा और वो दूसरो को देख खुद भी स्टेज पर जाकर एक्टिविटी में हिस्सा ले पाएंगे। (बच्चों को सिखाएं रिजेक्शन हैंडल करना)

इसे भी पढ़ेंः Parenting Tips: बच्चों की परवरिश में खुद को स्पेस देने के इन 5 बातों का भी रखें ध्यान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik   

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।