Raksha Bandhan पर भाई के साथ फोटोशूट कराने के लिए करना चाहती हैं कुछ अलग, तो घर में ही ऐसे बनाएं सेल्फी प्वॉइंट

रक्षाबंधन पर इस साल अगर आप भी अपने भाई के साथ कुछ अलग अंदाज में फोटोशूट कराना चाहते हैं, तो घर में एक सेल्फी प्वॉइंट बना सकते हैं। आप इसके लिए सेल्फी बुथ भी बना कर मजेदार फोटो क्लिक करा सकते हैं। 

Best selfie booth for raksha bandhan

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के प्यार का प्रतीक होता है। यह हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन का खास त्योहार 19 अगस्त, दिन सोमवार को है। अब राखी के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप भी राखी की तैयारियों में लगी हैं और इस बार कुछ अलग अंदाज में पर्व सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो आप फोटोशूट के लिए स्पेशल तैयारी और डेकोरेशन कर सकती हैं। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए एक मजेदार फोटोशूट करना एक अच्छा विचार हो सकता है। ऐसे में आइए हम आपको घर में ही एक सेल्फी पॉइंट तैयार करने की टिप्स बताते हैं।

सेल्फी प्वॉइंट और फोटोबूथ कैसे बनाएं

selfie point at home

आवश्यक सामग्री

  • बड़ा कार्ड बोर्ड
  • थर्माकोल
  • रंगीन पेपर शीट
  • छोटे छोटे स्टिकर्स
  • कैंची
  • ग्लू गन
  • रंगीन बनाने के लिए कलर

रक्षाबंधन पर सेल्फी प्वॉइंट और फोटोबूथ बनाने की विधि

photo selfie booth at home

  • रक्षाबंधन पर सेल्फी प्वाइंट या फोटोबूथ तैयार करने के लिए सबसे पहले तय करें की आपको किस आकार में फोटोबूथ बनाना है। उदाहरण के लिए गोलाकार, अंडाकार, वर्गाकार, आयताकार आदि।
  • आपको जिस शेप में बूथ बनाना उसी के अनुसार थर्माकोल को काट कर तैयार कर लें। ध्यान रहे कटिंग ऐसी होनी चाहिए कि वो बिल्कुल फ्रेम की तरह बनाया जा सके। अगर थर्माकोल कम पड़े तो आप इसे काटकर ग्लू की मदद से चिपकाकर जोड़ भी सकते हैं।
  • अब इसके ऊपर से उसी शेप और साइज में कार्डबोर्ड काटकर चिपका दें।
  • इसके बाद, रंगीन कागज लेकर उनके ऊपर चिपका दें। बस सेल्फी बूथ का बेस तैयार हो गया है।
  • अब आपको कुछ स्टिकर्स, रिबन, आर्टिफिशियल, फ्लावर की मदद से उसे डेकोरेट कर लेना है।
  • आप चाहें तो ऊपर और नीचे इसके किनारों पर पॉमपॉम भी लगा सकते हैं। यह देखने में काफी यूनिक लगेगा।
  • इसके अलावा, आप अपने सेल्फी बूथ को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव और मजेदार बनाने के लिए उसमें भाई-बहन के प्रेम और नोंकझोंक से जुड़े कुछ हैशटैग भी उसपर लिख सकते हैं।
  • बस लीजिए आपकी सेल्फी बूथ तैयार हो गई। अब आप भाई के साथ मजेदार पोज में फोटोशूट करा सकती हैं।

इन विचारों का उपयोग करके आप घर में ही एक अनोखा सेल्फी प्वॉइंट बना सकते हैं और रक्षा बंधन के अवसर पर भाई के साथ खूबसूरत फोटो खींच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर भाई के साथ मजेदार पोज में फोटो क्लिक कराने के लिए घर में ऐसे तैयार करें इमोजी स्टिक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP