रक्षा बंधन इस साल 19 अगस्त, दिन सोमवार को है। भाई-बहनों का यह त्यौहार बेहद खास होता है। इस दिन का बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि हर बहन अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य की कामना और उनकी सुरक्षा के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। भाई इसके बदले बहनों को कुछ उपहार भी देते हैं। ऐसे में चलिए हम आपको राखी की सजावट कर सकती हैं। रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बहनें भी पूरी तैयारी करती हैं। भाई की आरती उतारने और उन्हें राखी रखने के लिए एक थाली रखती हैं, जिसे बहनें बड़े खूबसूरत तरीके से डेकोरेट करती हैं। कुछ लोग मार्केट से या फिर ऑनलाइन भी डेकोरेटेड थाली खरीद लेती हैं। हालांकि, ये थोड़े महंगे होते हैं। ऐसे में, चलिए हम आपको घर में मौजूद सिंपल थाली को ही अट्रैक्टिव तरीके से सजाने के टिप्स बताते हैं।
राखी की थाली घर में कैसे सजाएं?
प्रिंट वाले कागज या वेलवेट की लें मदद
राखी की थाली को सजाने के लिए सबसे पहले सिंपल थाली को लें और इसे साफ कर लें। अब प्रिंट वाले कागज या वेल्वेट लेकर पूरी थाली पर चिपका दें। ध्यान रहे इसके लिए काले रंग का उपयोग करने से बचें। कागज लगाते ही आप देखेंगे कि थाली का पूरा लुक ही बदल गया है।
रिबन या गोटे से सजाएं थाली
रक्षाबंधन की थाली पर कागज चिपकाने के बाद इसके किनारों पर बिना स्पेस दिए रिबन चिपका सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो रिबन के अलग-अलग रंगों का भी उपयोग कर सकते हैं। आपको मार्केट या ऑनलाइन कहीं भी रिबन आसानी से मिल जाएंगे। रिबन लगाने से आपकी थाली की लुक ही बदल जाएगी।
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन के मौके पर भाई के लिए घर पर तैयार करें डिजाइनर राखियां
मोतियों से सजाएं राखी की थाली
थाली के बीच में आप मोतियों की मदद से थोड़ी बहुत कलाकारी कर सकते हैं। इसमें ग्लू की मदद से छोटी-छोटी मोतियों को चिपका सकते हैं। आप चाहें पसंद अनुसार बड़ी मोतियों का यूज भी कर सकते हैं। यह आपकी थाली के लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।
इसे भी पढ़ें-ढूंढ रहे हैं राखी पर बहना को देने के लिए कुछ खास उपहार, तो इन 5 गिफ्ट ऑप्शन पर नजर जरूर डालें
आर्टिफिशियल फ्लावर से डेकोरेट करें थाली
राखी की थाली को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए आप कुछ फूल या पत्तियों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आर्टिफिशियल फ्लावर भी खरीद सकते हैं। इसे ग्लू की मदद से चिपकाना आसान होगा और यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगेगा।
इस तरह, रक्षा बंधन के त्योहार पर आप एक सिंपल थाली को एक यूनिक और स्पेशल बना सकते हैं, जो आपके भाई को भी काफी पसंद आ सकता है।
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर ऑनलाइन राखी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों