herzindagi
homemade turmeric soap

हल्दी के इस्तेमाल से आप भी बना सकते हैं नेचुरल साबुन, जानें कैसे

इस लेख को पढ़ने के बाद हल्दी के इस्तेमाल से आप भी नेचुरल साबुन बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। 
Editorial
Updated:- 2022-05-29, 12:05 IST

भारतीय घर में इस्तेमाल होने वाला हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल व्यंजन में खूब होता है। अगर हल्दी नहीं डाला जाता है तो व्यंजन का स्वाद बिगड़ भी सकता है। हल्दी सिर्फ भोजन में ही इस्तेमाल नहीं होता है बल्कि इसका इस्तेमाल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी होता है। हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ रंगत में भी बेहतरीन सुधार करने में मदद करता है।

लेकिन अगर आपसे यह सवाल पूछा जाए कि क्या आपने कभी हल्दी के इस्तेमाल से साबुन बनाने की कोशिश की है। अगर नहीं, तो आज इस लेख में हम आपको हल्दी के इस्तेमाल से नेचुरल साबुन बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से घर पर हल्दी युक्त एंटीऑक्सीडेंट साबुन बना सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे।

हल्दी का साबुन

make homemade turmeric soap Inside

कहा जाता है कि गर्मियों के दिनों में हल्दी युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते रहना चाहिए। इससे स्किन पर मौजूद कील-मुंहासे की समस्या बहुत हद तक दूर हो जाती है। ऐसे में बाज़ार से केमिकल युक्त साबुन खरीदने के अच्छा है कि आप घर पर नेचुरल साबुन बनाकर इस्तेमाल करें। इससे कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होगा पैसे भी कम खर्च होंगे।

इसे भी पढ़ें:पुदीने के पत्ते से घर के इन मुश्किल कामों को बनाएं आसान

साबुन बनाने के लिए सामग्री

homemade turmeric soap Inside

  • हल्दी पाउडर-2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 कप
  • विटामिन-ई कैप्सूल- 1
  • गुलाब जल-1 चम्मच (ऑप्शनल)

साबुन बनाने का तरीका

how to make homemade turmeric soap Inside

  • सबसे पहले एक कटोरी में में हल्दी पाउडर को डालें।
  • इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • एलोवेरा जेल मिक्स करने के बाद इस मिश्रण में विटामिन-ई कैप्सूल को डालकर भी अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब एक बड़े से बर्तन में दो कप पानी को डालकर गर्म करें।(पुदीने के पत्ते से बनाएं साबुन)
  • इसके बाद पानी के ऊपर कटोरी को कुछ देर रख दें और मिश्रण को उबलने दीजिए।
  • जब मिश्रण उबल जाए तो पेस्ट को अलग रखकर ठंडा होने दें और ठंडा होने के बाद गुलाब जल को डालकर अच्छे से मिक्स कर दें।
  • अब इस पेस्ट को सोप मोल्ड में डालकर लगभग 5-6 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों के मौसम में टंकी के पानी को ठंडा रखने के आसान टिप्स

इस्तेमाल हुए सामग्री के फायदे

how to make homemade turmeric soap Inside

हल्दी के फायदे के बारे में आपको पहले ही बता चुके हैं। इसके अलावा एलोवेरा चेहरे को ठंडा रखने के काम करता है। कहा जाता है कि विटामिन-ई आंखों के नीचे काले घेरे को कम करता है। इसके अलावा गुलाब जल साबुन को सुगंधित रखने का काम करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।