मूंगफली के छिलके से तैयार करें बगीचे के लिए बायो-फर्टिलाइजर

How To Make Best Fertilizer For Plants With Peanut: मूंगफली के छिलके की मदद से आप घर पर जैविक खाद बना सकती हैं। चलिए जानते हैं फर्टिलाइजर बनाने का आसान तरीका क्या है।   
How to make fertilize with groundnut

मूंगफली छिलके से खाद कैसे बनाएं?

मिट्टी में मूंगफली की खली मिलाकर, बागवान और किसान पौधों को पोषक तत्वों का प्राकृतिक और जैविक स्रोत प्रदान कर सकते हैं, जिससे प्लांट हेल्दी और हरे-भरे रहेंगे।

  • मूंगफली के छिलके
  • पानी
  • गोबर का खाद
  • चाय की पत्तियां

खाद बनाने का तरीका

How to make liquid fertilizer with peanut peel

  • मूंगफली के छिलके को सुखाकर आप बायो-फर्टिलाइजर बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
  • अब सुखाए हुए छिलकों को बारीक पीस लें।
  • पीसे हुए छिलके को पानी में डालकर 24-48 घंटे के लिए एक कंटेनर में छोड़ दें ताकि यह अच्छे से फरमेंट हो सके।
  • अब फरमेंटेड छिलके के मिश्रण में गोबर का खाद और चाय की पत्ती मिलाएं।
  • सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक हफ्ते के लिए ढक कर छोड़ दें। हर दिन इसे हिलाते रहें ताकि सभी सामग्री अच्छे से मिल जाए।
  • एक हफ्ते बाद, मिश्रण को छानकर दूसरे बर्तन में रखें। अब इसमें पानी मिलाकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-मानसून में बगीचे के लिए संजीवनी से कम नहीं हैं ये पांच Fertilizer, ऐसे करें तैयार

ग्राउंडनट केक से कैसे बनाएं खाद

How to make liquid fertilizer with peanut cake

  • ग्राउंटनट को पीसकर इसका पाउडर आप खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा जब समय की कमी के कारण बार-बार मिट्टी का मिश्रण तैयार करना संभव न हो, तो आप मूंगफली की खली का पाउडर को सीधे गमले की मिट्टी में मिला दें।
  • पौधे के लिए इस्तेमाल करते समय यह सुनिश्चित करें कि आप पाउडर डालने से पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लें, फिर इसका इस्तेमाल करें। साथ ही पौधे को पानी दें।

लिक्विड खाद कैसे बनाएं?

  • मूंगफली केक से खाद बनाने के लिए 100 ग्राम मूंगफली केक को 4-4.5 लीटर पानी में घोलकर तरल टॉनिक तैयार करें।
  • अगर केक में किसी भी प्रकार के कीड़े निकलते हैं , तो इसका उपयोग करने से बचें।
  • घोल को ऐसी जगह पर रखें जहां सूर्य की सीधी रोशनी न पड़े।
  • केक को पानी में अच्छी तरह घुलने के लिए कम से कम 2 दिन के लिए छोड़ दें।
  • यदि इसे 4 दिनों से अधिक समय तक छोड़ दिया जाए तो उसमें कीड़े और फफूंद लग सकते हैं।
  • अब इस टॉनिक में पर्याप्त मात्रा में पानी मिलाकर पतला करें। इसके बाद पौधे में इस्तेमाल करें।
  • इस टॉनिक का अक्टूबर से मार्च के बीच पौधों पर प्रयोग करना सबसे अच्छा होता है।

इसे भी पढ़ें-सावन में चंपा के पौधे में बस करें ये काम, भर-भर के आएंगे फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP