herzindagi
self identity while being in a relationship tips

रिश्ते में ना खो दें खुद की पहचान, कुछ इस तरह रखें स्वयं को जिंदा

एक रिश्ते में होने का अर्थ यह नहीं है कि आप खुद को खो दें। इन टिप्स को अपनाकर आप खुद को आसानी से जिन्दा रख सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2019-12-09, 13:53 IST

जब आप किसी के साथ रिश्ते में होती हैं तो यकीनन आपके लिए अपने पार्टनर की खुशियां काफी मायने रखती होंगी। अमूमन कपल खुद से पहले अपने पार्टनर की पसंद का ख्याल रखते हैं और कुछ हद तक यह सही भी है। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर की खुशियों के लिए खुद को ही खो दें तो यह कहां तक सही है। आप हर काम करने से पहले अपने पार्टनर को बताएं या उससे पूछें। अगर आप कुछ करना चाहती हैं, लेकिन आपका पार्टनर उसके लिए राजी नहीं है तो आप अपने मन को मार दें तो। किसी भी लिहाज में इसे एक हैप्पी रिलेशन नहीं कहा जा सकता। हालांकि अधिकतर मामलों में यह समस्या देखी जाती है। जब एक लड़की किसी के साथ रिलेशन में होती है तो वह अपने पार्टनर की खुशियों को सबसे पहले रखती हैं। कई बार तो अपने पार्टनर की खुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। आपको भले ही इसमें कोई बुराई नजर ना आए, लेकिन आपकी खुद की खुशी का क्या। 

हम आपसे यह नहीं कह रहे कि आप अपनी लाइफ में प्यार के अनोखे अहसास को जगह ना दें या फिर किसी के साथ रिश्ते में ना रहें। बस, जरूरी है कि आप अपने रिश्ते में रहते हुए भी खुद को ना खोएं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप एक रिश्ते में रहते हुए भी अपनी पहचान को आसानी से बरकरार रख सकती हैं-

इसे भी पढ़ें: लड़कों की इन आदतों को पसंद करती हैं लड़कियां, आप भी जानें इन्हें

अपनी पसंद को दें प्राथमिकता

self identity while being in a relationship inside

अक्सर लडकियां अपनी पसंद के सामने अपने पार्टनर की पसंद को प्राथमिकता देती हैं, जिससे उनके मन में एक कुंठा पैदा होने लग जाती है। इसलिए अपनी खुशी के लिए बोलना सीखें। मसलन, अगर आज आप कुक नहीं करना चाहतीं तो जरूरी नहीं है कि हर बार अपने पार्टनर के लिए आप कुक करें। आप उन्हें अपने फेवरिट रेस्त्रां ले जाने के लिए बोल सकती हैं। हर बार अपनी इच्छाओं के साथ समझौता ना करें।

 

समय का सम्मान भी जरूरी

self identity while being in a relationship inside

कभी आपने नोटिस किया है कि अगर आपको बहुत जरूरी काम हो या ऑफिस का काम खत्म करना हो, लेकिन आपका पार्टनर आपसे मिलने के लिए कहे या फिर अपना कोई काम दे तो यकीनन आप अपना काम छोड़कर उसकी बात मानती हैं। जिन लड़कियों के पार्टनर दूर होते हैं, वह अपने काम को दरकिनार करके अपने पार्टनर की टाइमिंग के हिसाब से उनसे बात करती हैं। यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। अगर आप बिजी हैं तो आप अपने पार्टनर से कह सकती हैं। आप उन्हें बोलें कि आप उस समय फ्री होंगी और तब आप बात करेंगी या उनका काम खत्म करेंगी। अपने समय की रिसपेक्ट करना सीखें।

खुद को दें स्पेस

self identity while being in a relationship inside

अगर आप सच में चाहती हैं कि अपने रिलेशन में रहते हुए आप खुद की पहचान ना खोएं तो खुद को स्पेस देना सीखें। जरूरी नहीं है कि आप हर चीज के लिए अपने पार्टनर से परमिशन लें। हर बार अगर आपको बाहर जाना है तो अपने पार्टनर के साथ जाने की बजाय कुछ वक्त खुद के साथ बिताएं या फिर आप अपने पार्टनर के बिना आप अपने दोस्तों के साथ भी हैंगआउट जरूर करें। 

इसे भी पढ़ें: जानिए अपने मैरिज प्रॉब्लम्स को दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करना कितना सही कितना गलत

पैशन को ना करें इग्नोर

self identity while being in a relationship inside

 

हर लड़की का कोई ना कोई पैशन जरूर होता है। आप पार्टनर के आ जाने पर उसे ना भूलें, क्योंकि यही आपकी इनर लाइफ ही पहचान है। आप चाहे मानें या ना मानें, लेकिन जब आप कुछ वक्त अपने पैशन के साथ बिताती हैं तो आपको भीतर से एक हैप्पीनेस का अहसास होता है और फिर उस हैप्पीनेस का सकारात्मक असर आपकी लाइफ व सभी रिश्तों पर पड़ता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।