How to Protect Yourself From Snakes in Your House: मानसून का मौसम अपने साथ हरियाली और ठंडी फुहारें तो लाता है, लेकिन साथ ही कुछ अनचाहे मेहमानों का खतरा भी लेकर आता है। इन्हीं में से एक है सांपों का घरों और बाग-बगीचों में घुसना। बारिश में नम मिट्टी और घनी झाड़ियों की वजह से सांप अक्सर इंसानी बस्तियों की ओर अपना रुख कर लेते हैं। ऐसे में परिवार की सुरक्षा पर हर वक्त खतरा बना रहता है।
सांप का जहर बहुत ही खतरनाक होता है। ऐसे में अगर सांप गलती से भी किसी को काट ले, तो मुसीबत हो सकती है। ऐसे में अगर आपके इलाके में सांप ज्यादा नजर आते हैं, तो घर के बाहर आपको कुछ चीजों का छिड़काव करना चाहिए। इन्हें छिड़कने से आपको सांपों की समस्या से राहत मिल सकती है। आइए जानें, घर में सांप ना आए इसके लिए क्या करें?
अमोनिया का करें छिड़काव
बारिश के दिनों में सांप के खतरे को कम करने के लिए अमोनिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 कप पानी में आपको 2 चम्मच अमोनिया मिलाना होगा। इसे अपने घर के चारों ओर बाहर की तरफ छिड़क लें। साथ ही इसे पौधों के आसपास छिड़क दें। जहां पर भी सांपों के छिपने का खतरा है, वहां इसका छिड़काव करें। इसकी तेज गंध सांपों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है।
नेफ्थलीन की गोलियों से भगाएं सांप
नेफ्थलीन की गंध से भी सांप आपके घर से दूर रहेंगे। आप चाहें, तो घर के हर कोने में नेफ्थलीन की गोलियां रख सकते हैं। बाहरी हिस्से में भी ये गोलियां रख सकते हैं। इसे खिड़की-दरवाजों को आसपास रखें। इसकी तीखी गंध सांपों को घर से दूर रखती है। आप नेफ्थलीन की गोलियों को पीसकर उसमें डिटॉल मिलाकर भी घर के अलग-अलग हिस्सों में रख सकते हैं। ये नुस्खा भी काफी कारगर है।
दालचीनी का तेल छिड़कें
एक बाउल में लौंग और दालचीनी का तेल लें। इसमें पानी मिलाकर इस घोल को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस गंध से भी सांप दूर भाग सकते हैं। इसे अपने गार्डन एरिया और कोनों में बिल के पास जरूर डालें। इससे सांप और कीड़े-मकौड़े दोनों ही दूर रहते हैं।
प्याज का रस छिड़कें
लहसुन और प्याज की तीखी गंध सांपों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। इसके लिए लहसुन और प्यार को पीसकर पानी में मिलाएं और सभी जगह स्प्रे कर दें। इससे भी सांप आपके कोसो दूर रहेंगे।
यह भी देखें- Garden Tips: गार्डन से सांपों को दूर रखने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:canva/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों