इनवेस्ट करने की कोई उम्र नहीं होती है। आप किसी भी उम्र में बचत या इनवेस्ट करने की योजना बना सकते हैं। यूं तो फाइनेंशियल एक्सपर्ट हमेशा ही कम उम्र से इनवेस्ट करने की सलाह देते हैं। लेकिन आप अपनी आमदनी व खर्चों के आधार पर 30 या 40 के दशक में भी इनवेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।
हालांकि, उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपकी जरूरतें व इनवेस्टमेंट रिस्क लेवल भी बदल जाता है। इसलिए, बेहतर मुनाफा पाने के लिए जरूरी है कि आप सही स्कीम में इनवेस्ट करें।
आज के समय में आपको मार्केट में अनगिनत इनवेस्टमेंट स्कीम मिल जाएंगी। लेकिन एक कस्टमर या इनवेस्टर के रूप में आपको यह जरूर देखना चाहिए कि आपके लिए कौन सी स्कीम सबसे अच्छी रहेगी।
वैसे तो यह कहा जाता है कि आपको अपनी कमाई का लगभग दस प्रतिशत हिस्सा बचाना या इनवेस्ट जरूर करना चाहिए, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपको अपनी उम्र या लाइफ स्टेज के आधार पर किस तरह इनवेस्टमेंट करनी चाहिए।
20 से 30 की उम्र में निवेश

यह वह उम्र होती है, जब आपने अपना कॉलेज खत्म किया होता है और कमाना शुरू करते हैं। आपके पास करियर बनाने और निवेश करने के लिए पूरी जिन्दगी पड़ी होती है। ऐसे में हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप हाई रिटर्न हाई रिस्क एसेस्ट में इनवेस्ट करें। (इन टिप्स को अपनाकर इनवेस्टमेंट रिस्क को करें बेहद कम)
हालांकि, अगर आप चाहें तो इनवेस्टमेंट की रकम थोड़ा कम रख सकते हैं। इससे आप बाजार में होने वाले घाटे या अस्थिरता को आसानी से वहन कर पाएंगे। आप इक्विटी में इनवेस्ट करें। लंबे समय में इक्विटी सबसे अधिक रिटर्न देती है लेकिन कम समय में बाजार की चाल परेशान करने वाली हो सकती है।
आपको अपने इनवेस्टमेंट का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी में और 15 प्रतिशत हिस्सा गवर्नमेंट सपोर्टेड सेविंग स्कीम जैसे ईपीएफ या पीपीएफ में और लगभग 5 प्रतिशत नकद के रूप में रखा जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- आपको पता होने चाहिए निवेश से जुड़े इन 6 सवालों के जवाब
30 से 40 की उम्र के बीच निवेश
इस उम्र में आपके फाइनेंशियल गोल्स बदल सकते हैं। आप अपने पैसों को बचाने के साथ-साथ एक बैलेंस ग्रोथ भी चाहते हैं तो ऐसे में आपको उसी के अनुसार इनवेस्ट करना होगा। अगर आप रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं तो इक्विटी का अनुपात 50-60 प्रतिशत के आसपास बनाए रखा जा सकता है। (इन बैड मनी हैबिट्स से आज ही कर लें किनारा)
हालांकि, अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आप किसी इंश्योरेंस प्लान या फिर सेविंग प्लान में इनवेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं। इस तरह की स्कीम में आपको एक निश्चित रिटर्न मिलता है और रिस्क ना के बराबर होते हैं। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो रियल एस्टेट में इनवेस्ट करने का मन भी बना सकते हैं।
हालांकि, इस उम्र में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का होना बेहद जरूरी है, ताकि आपके ना रहने की स्थिति में भी किसी पर कोई वित्तीय बोझ ना पड़े। इसके अलावा, अगर आपने हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है तो इसे लेने का यह सही समय है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ प्रीमियम भी बढ़ता जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- शादी से पहले इस तरह से कर सकती हैं फाइनेंशियल प्लानिंग
40 से 50 की उम्र के बीच निवेश
यह वह उम्र होती है, जब आपका लाइफस्टाइल काफी हद तक बदल चुका होता है और आपके खर्चे भी बहुत अधिक बढ़ जाते हैं। हालांकि, उम्र के इस दौर में आपको सेविंग्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए। उम्र के इस पड़ाव पर आपको सबसे कम रिस्क वाले बॉन्ड में इनवेस्ट करने का मन बनाना चाहिए। आप चाहें तो फिक्स इनवेस्टमेंट्स पर भी विचार कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, आप ऐसी इनवेस्टमेंट स्कीम पर विचार करें, जिससे आपको कुछ कमाई भी हो सके। साथ ही साथ, आपको लगभग 5 प्रतिशत इमरजेंसी कैश के रूप में जरूर रखना चाहिए, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या ना हो।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों