Aparajita Plant Care Tips In Summer: गर्मी के मौसम में अपराजिता की बेल को नीले-नीले फूलों से लदा हुआ देखना बेहद ही मनमोहक लगता है। यदि आपके पौधे में फूल कम आ रहे हैं या उनकी रंगत फीकी पड़ गई है, तो बाथरूम में रखी एक आम सी चीज आपके बहुत काम आ सकती है। इसके लिए आपको बाजारों खाद या कोई केमिकल युक्त चीजें खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह खास चीज आपके पौधे के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम कर सकती है। इसकी असर से आपके अपराजिता की बेल में नीले-नीले खूबसूरत फूल लदे हुए दिख सकते हैं। अगर आप जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर यह कौन सी चीज है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है, तो चलिए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
अपराजिता की बेल की ग्रोथ में अहम रोल निभा सकता है यह 1 चीज
अपराजिता की बेल में गुच्छे भर नीले-नीले फूल देखना चाहती हैं, तो आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। दरअसल, फिटकरी में ऐसे गुण होते हैं, जो अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने और उनके ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। अपराजिता के पौधे में फिटकरी का इस्तेमाल कैसे होता है, आइए जान लेते हैं।
अपराजिता के पौधे के लिए फिटकरी का उपयोग कैसे करें?
- स्टेप 1- एक लीटर पानी को एक बर्तन रखकर हल्का गुनगुना करें। उसमें एक लगभग 5-10 ग्राम का छोटा टुकड़ा फिटकरी डालकर अच्छी तरह से घोल लें। ध्यान रखें कि फिटकरी पूरी तरह से पानी में घुल जाए।
- स्टेप 2- अपराजिता के पौधे की जड़ों के आसपास की मिट्टी को हल्के हाथ से खुरच कर ढीला कर लें। इससे घोल को जड़ों तक पहुंचने में आसानी होगी।
- स्टेप 3- तैयार किए गए फिटकरी के घोल को धीरे-धीरे पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डालें। ध्यान रखें कि आप सीधे तने पर घोल न डालें।
- स्टेप 4- इस प्रक्रिया को महीने में दो से तीन बार दोहराएं। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपके अपराजिता के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ने लगेगी और उनका रंग भी गहरा नीला होने लगेगा।
अपराजिता पौधे के लिए फिटकरी के फायदे
- फिटकरी मिट्टी के pH स्तर को थोड़ा अम्लीय बनाने में मदद करती है, जो अपराजिता के पौधे के लिए अनुकूल होता है।
- सही pH स्तर होने से पौधा मिट्टी से आवश्यक पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से अवशोषित कर पाता है, जिससे फूल स्वस्थ और अधिक मात्रा में आते हैं।
- फिटकरी में मौजूद एल्युमिनियम सल्फेट नीले और बैंगनी रंग के फूलों की रंगत को और गहरा करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें-आपकी इन्हीं गलतियों के कारण रुक जाती है अपराजिता के पौधे की ग्रोथ, फूल क्या हरी पत्तियां भी पड़ने लगती हैं पीली
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों