Aprajita Plant: आपकी इन्हीं गलतियों के कारण रुक जाती है अपराजिता के पौधे की ग्रोथ, फूल क्या हरी पत्तियां भी पड़ने लगती हैं पीली

अपराजिता का फूल दिखने में जितना ही खूबसूरत लगता है, इसके पौधे उतने ही नाजुक होते हैं। यह पौधा घर और बगीचे की सुंदरता को बढ़ता है। ऐसे में, कई बार ऐसा देखने में आता है कि अपराजिता के पौधे की वृद्धि रुक जाती है,उसमें फूल नहीं आते और हरी पत्तियां भी पीली पड़ने लगती हैं। आपको बता दें कि इसके पीछे अक्सर हमारी कुछ आम गलतियां जिम्मेदार होती हैं। आइए, उन गलतियों के बारे में जान लेते हैं, जिनकी वजह से अपराजिता के पौधे की सेहत प्रभावित होती है।
image

Aparajita Plant Care Tips In Summer: अपराजिता के पौधा को नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है। इसके मनमोहक नीली और सफेद फूल बगीचे की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। यह पौधा आंखों को सुकून देने के साथ-साथ कई घरों में शुभता का प्रतीक भी माना जाता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि लोग अपने घरों में अपराजिता के पौधे लगाते तो हैं, लेकिन इसमें फूल नहीं खिलते हैं। इतना ही नहीं, इसकी ग्रोथ भी ठिक से नहीं हो पाती है। इसके अलावा, पौधे की हरी-भरी पत्तियां भी पीली पड़ने लगती हैं। अगर आपके अपराजिता के पौधे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, हमारी कुछ अनजाने में की गई गलतियों के कारण ही अपराजिता के पौधे की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आज इस लेख में हम उन सामान्य गलतियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें सुधारकर आप अपने प्यारे अपराजिता के पौधे को फिर से स्वस्थ, हरा-भरा और फूलों से भरपूर बना सकती हैं।

अपराजिता के पौधे का कैसे रखें ख्याल?

Aprajita plant care tips in summer

गलत स्थान का चुनाव

अपराजिता के पौधे को अच्छी वृद्धि और भरपूर फूलने के लिए रोजाना कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप की आवश्यकता होती है। यदि इसे छायादार जगह पर लगाया जाता है, तो इसकी बढ़वार धीमी हो जाएगी और फूलों की संख्या कम हो जाएगी या फूल आएंगे ही नहीं। अपराजिता के पौधे के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी आवश्यक है। भारी चिकनी मिट्टी या अत्यधिक रेतीली मिट्टी इसकी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकती है और पोषक तत्वों के अवशोषण में बाधा डाल सकती है। मिट्टी का पीएच मान हल्का अम्लीय होना चाहिए।

पानी देने में असावधानी

best time to offer water in aprajita plant

अपराजिता को नियमित रूप से पानी चाहिए होता है, लेकिन ज्यादा पानी देने से जड़ सड़न की समस्या हो सकती है, जिससे पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पौधा कमजोर हो जाता है। मिट्टी की ऊपरी परत सूखने के बाद ही पानी दें। वहीं, पर्याप्त पानी न मिलने पर पौधा मुरझा जाएगा, पत्तियां पीली पड़ जाएंगी और वृद्धि रुक जाएगी। गर्मी के मौसम में पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है।

पोषक तत्वों की कमी

अपराजिता के पौधे को स्वस्थ रहने और फूलने के लिए समय-समय पर पोषक तत्वों की जरूरत होती है। मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होने पर पौधे की वृद्धि रुक जाती है और पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं। अत्यधिक नाइट्रोजन युक्त उर्वरक का उपयोग करने से फूलों की बजाय पत्तियों की वृद्धि अधिक होगी। अपराजिता को फूलने के लिए फास्फोरस युक्त उर्वरक की आवश्यकता होती है।

इसे भी पढ़ें-अपराजिता के पौधे में लद जाएंगे ढेरों फूल, अपनाएं सोशल मीडिया की वायरल सीक्रेट ट्रिक

गलत समय पर छंटाई करना

Aprajita plant care

मुरझाए हुए फूलों और सूखी पत्तियों को न हटाने से पौधे की ऊर्जा नए फूल बनाने की बजाय बीज बनाने में लग जाती है, जिससे फूलों की संख्या कम हो जाती है। पौधे की सही समय पर और सही तरीके से छंटाई न करने से उसकी शाखाएं अव्यवस्थित हो सकती हैं और फूलों का विकास प्रभावित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-चाय से भी जल्दी बन जाएगी अपराजिता पौधे के लिए राख से खाद, खिले-खिले आएंगे फूल

कीट और रोगों की जांच न करना

एफिड्स, व्हाइटफ्लाई और मिलीबग जैसे कीट पौधे के रस को चूसकर उसे कमजोर कर सकते हैं, जिससे पत्तियां पीली पड़ सकती हैं और वृद्धि रुक सकती है। अधिक नमी या खराब वायु संचार के कारण फंगल संक्रमण हो सकता है, जिससे पत्तियां पीली या भूरी होकर गिर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-1 लीटर पानी में मिलाएं घर के ये Waste Material.. पौधे में डालते ही गुच्छे भर निकलेंगे गुलाब, गुड़हल या अपराजिता के फूल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP