Why is my Aparajita plant not flowering: अपराजिता के पौधे को बहुत ही शुभ माना गया है। इसे घर में लगाने से पॉजिटिविटी बनी रहती है। इसके फूलों की चाय को सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। एक गार्डनर अपने गार्डन में सभी खूबसूरत फूलों को लगाना चाहता है। अगर आप भी बागवानी का शौक रखते हैं, तो आपके कलेक्शन में अपराजिता का पौधा जरूर होना चाहिए। इससे आपका बगीचा बहुत ही शानदार लगेगा।
फरवरी का महीना फ्लावर प्लांट्स के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। इस सुहावने महीने में हर तरफ फूल ही फूल नजर आते हैं। ऐसे में भी आपके अपराजिता के पौधे में सही से फूल नहीं खिल रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा शानदार ट्रिक्स वायरल हो रही हैं, जिनकों आजमाने के बाद आपके अपराजिता के पौधे में भी ढेर सारे फूल खिलने लगेंगे। आइए जानें, अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल कैसे खिलाएं?
यह भी देखें- Aparajita Plant: जनवरी की ठंड से सूखने लगा है अपराजिता का पौधा, हरा-भरा रखने के लिए करें ये 4 काम
अपराजिता के पौधे को ग्रोथ के लिए सही सपोर्ट की जरूरत होती है। इससे नई ब्रांच निकलने में भी मदद मिलती है। साथ ही पौधे की समय-समय पर प्रूनिंग भी करते रहें। इससे पौधे को घना बनाने में मदद मिलती है। इसके लिए गमले की मिट्टी में एक मोटा डंडा लगाएं। इसकी बेल को धागे की मदद से सावधानी से डंडे में बांध लें। पौधे में जितनी ज्यादा टहनियां होंगी, उतने ही ज्यादा फूल भी खिलेंगे।
हर थोड़े दिन में अपराजिता की लंबी टहनियों की प्रूनिंग करते रहना चाहिए। इनकी प्रूनिंग करने से और भी ज्यादा टहनियां पैदा होंगी। इसके साथ, ही इससे पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होती है। फरवरी में प्रूनिंग करना बहुत ही जरूरी होता है। तभी फूल खिलते हैं।
ढेर सारे फूल पाने के लिए अपराजिता के पौधे में सरसों की खली या इसका पाउडर डालें। मिट्टी में इसका 1 चम्मच मिला लें। ऐसा आपको हर 15-20 दिन में करना चाहिए। वहीं, इन्हें कीड़ों से बचाने के लिए उसमें नीम या बेकिंग पाउडर का छिड़काव करें।
सूखे हुए फूल पत्ते पौधे की ग्रोथ को रोकते हैं। सूखे फूल और पत्ते पौधे का सारा पोषण खींच लेते हैं। ऐसे में सूखे फूलों को तुरंत हटा लें। इससे आपके भी अपराजिता के पौधे में ढेर सारे फूल खिलेंगे।
हमेशा अपराजिता के पौधे में ऐसी मिट्टी का इस्तेमाल करें, जिससे पानी आसानी से निकल जाए। अगर मिट्टी में पानी रूका रहेगा, तो पौधे की जड़े सड़ने लगेंगी। मिट्टी ना ज्यादा सूखी हो और ना ही ज्यादा नमी वाली। ध्यान रहे, मिट्टी के सूखने पर ही उसमें पानी डालें। ज्यादा पानी डालने से बचें। आप मिट्टी के ऊपर कोकोपीट की एक लेयर बिछा सकते हैं। इससे नमी मैनेज रहती है।
यह भी देखें- सर्दियों में सूखने लगीं है अपराजिता की पत्तियां, आजमा लें ये ट्रिक्स, खिल उठेगा पौधा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik/her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।