herzindagi
confuse child main

बच्चे में इस तरह डालें सही चीज चुनने की आदत

जीवन में आपके फैसलों का एक बेहद गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए अगर आप चाहती हैं कि बच्चा अपने लिए एक बेहतर जीवन चुने तो इसके लिए आप उसे अभी से Good Choices सलेक्ट करने की आदत डालें। 
Editorial
Updated:- 2020-07-12, 12:44 IST

यह तो हम सभी को पता है कि जीवन में हमारे द्वारा लिए गए फैसलों पर ही भविष्य निर्भर करता है। कई बार हम सिर्फ वर्तमान परिस्थितियों के बारे में ही सोचकर फैसले लेते हैं और कुछ वक्त बाद हमें अहसास होता है कि हमारे द्वारा लिया गया फैसला उतना लाभदायी नहीं था। इसलिए तो कहा जाता है कि हमेशा कोई भी फैसला लेने से पहले एक बार भविष्य के बारे में जरूर विचार करना चाहिए। हो सकता है कि शुरूआत में जो चीज कठिन लग रही हो, वही बाद में अधिक लाभ पहुंचाए। इसलिए हर फैसले को बेहद सोच-समझकर लिया जाना चाहिए। हालांकि बच्चों में इस समझ को विकसित कैसे किया जाए। चूंकि बच्चे मासूम होते हैं और वह सिर्फ उसी पल की खुशी के बारे में सोचते हैं। बच्चे के लिए अधिक बेहतर डिसीजन लेने की आदत डालना वास्तव में इतना भी मुश्किल नहीं है, जितना वास्तव में नजर आता है। अगर आप कुछ आसान छोटे-छोटे टिप्स अपनाती हैं तो इससे आप बच्चे को बेहतर डिसीजन लेना और अपने लिए अच्छे विकल्प चुनना सिखा पाएंगी। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

इसे जरूर पढ़ें: बच्चे के लिए स्कूल चुनने में नहीं होगी कोई गलती, बस इन छोटी बातों का रखें ध्यान

बताएं रिजल्ट

confuse child shouting inside

अगर आप चाहती हैं कि बच्चे अपने लिए सही फैसला लें तो आप उनके लिए फैसला करने की जगह उन्हें दोनों ऑप्शन के फायदे व नुकसान के बारे में बताएं और फिर उन्हें खुद फैसला लेने दें। मसलन, अगर बच्चे के सामने हेल्दी फूड और जंक फूड है तो आप उन्हें यह ना कहें कि वह हेल्दी फूड खाएं। बल्कि आप उन्हें बताएं कि हेल्दी फूड से उन्हें क्या लाभ होंगे और जंक फूड के क्या नुकसान हैं। जब आप उन्हें इसके बारे में डीटेल से व प्यार से बताएंगी तो वह खुद-ब-खुद हेल्दी फूड का ऑप्शन चुनेंगे।

करने दें गलती

happy child inside

बच्चे में किसी भी अच्छी आदत का संचार करने के लिए पैरेंट्स में धैर्य का होना बेहद जरूरी है। कई बार दो ऑप्शन होने पर बच्चे गलत ऑप्शन भी चुन लेते हैं। इस स्थिति में पैरेंट्स उन्हें मना करके उनके लिए बेहतर ऑप्शन चुनते हैं। जबकि यह तरीका गलत है। अगर बच्चा गलती कर रहा है तो उसे गलती करने दें। क्योंकि जब वह खुद गलती करेगा तो उस गलती से उसे सीख भी मिलेगी, जो उसे ताउम्र याद रहेगी। मसलन, अगर बच्चा अपना स्कूल होमवर्क करने की जगह खेलना चाहता है तो आप उसे एक बार उसके फायदे व नुकसान बता दें और फिर उसके बाद उसे फोर्स ना करें। अगले दिन ऑनलाइन क्लॉस के समय जब टीचर उससे सवाल पूछेगी और वह जवाब नहीं दे पाएगा तो यकीनन उसे अहसास होगा कि उसे पहले पढ़ना चाहिए और फिर उसके बाद खेलना।

 

वास्तविक जीवन से कराएं परिचय

puzzle inside

अमूमन मां बच्चे को अपने आंचल के नीचे छिपाना चाहती हैं, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि जब तक आप उसे वास्तविक दुनिया से परिचय नहीं करवाएंगी, वह कभी भी एक बेहतर निर्णय लेना नहीं सीख पाएगा। मसलन, अगर आपने बच्चे को स्मोक करते हुए देखा है तो उसकी शिकायत किसी दूसरे से करने या फिर बच्चे पर गुस्सा करने और उसे दंड देने की जगह आप इंटरनेट से कुछ फोटो व वीडियोज डाउनलोड करें और उसे बताएं कि उसके द्वारा लिया गया निर्णय कितना सही व गलत है। जब वह फिल्मी दुनिया या फिर अपनी काल्पनिक दुनिया से बाहर निकलकर वास्तविक दुनिया को अपनी आंखों से देखेगा तो यकीनन वह खुद के लिए सही डिसिजन लेना सीखेगा।

इसे जरूर पढ़ें: चाइल्ड हेल्थ के साथ न करें किसी तरह का समझौता, चुनें कुछ इस तरह आहार

 

उसकी रूचि को बनाएं जरिया

child colouring inside

हर बच्चे के अपने इंटरस्ट व रोल मॉडल होते हैं। बाहर से देखने पर बच्चे को सिर्फ उसके अच्छे प्वांइट्स ही नजर आते हैं, लेकिन आप उन्हें इसकी वास्तविकता बताएं। मसलन, अगर वह किसी प्लेयर या फिर किसी अभिनेता को अपना रोल मॉडल मानता है तो आप उसे उसके संघर्ष के समय के बारे में बताएं। इससे उसे पता चलेगा कि जीवन में कुछ भी पाना इतना आसान नहीं है। मेहनत और सही निर्णय ही आपको आगे लेकर जाते हैं। जिससे वह शार्टकट अपनाने की जगह खुद के लिए सही निर्णय करना सीखेगा। साथ ही किसी भी फैसले को लेने से पहले वह उसके दूरगामी परिणामों के बारे में भी जरूर सोचेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।