बच्चे दुनिया में सबसे अधिक अपनी मां के ही करीब होते हैं। वहीं मां के लिए भी वे उनके जिगर के टुकड़े होते हैं। बच्चे के गर्भ में आने के साथ ही मां का उनके साथ एक बेहद ही खूबसूरत और मजबूत रिश्ता बन जाता है। लेकिन यह देखने में आता है कि कुछ बच्चे अपनी मां पर बहुत अधिक डिपेंड हो जाते हैं। यहां तक कि अगर कुछ देर के लिए भी मां से दूर होना पड़ता है तो वे बैचेन हो उठते हैं।
हालांकि, उनकी यह सिचुएशन बिल्कुल भी ठीक नहीं है। इससे मां और बच्चे दोनों के ही दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। इतना ही नहीं, अगर कभी मां को इमरजेंसी में कहीं जाना पड़े या फिर अगर आप किसी कंपनी में कोई जॉब ज्वॉइन करने या कोई बिजनेस शुरू करने का मन बना रही हैं, तो भी आपको कुछ वक्त के लिए उनसे दूर रहना होगा।
ऐसे में जरूरी है कि आप बच्चे की परवरिश कुछ ऐसे करें, जिससे वह हरदम आपके साथ रहने की जिद ना करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बच्चे की इस आदत को धीरे-धीरे बदल सकती हैं-
बच्चे हमेशा ऐसे लोगों को अपने आसपास चाहते हैं, जिनके साथ उन्हें वक्त बिताना अच्छा लगता हो। अगर पापा का स्वभाव सख्त है तो यकीनन बच्चे उनसे दूरी बनाएंगे और मां के करीब रहेंगे। ऐसे में बच्चों की डिपेंडेंसी मां से खत्म करने के लिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि बच्चे परिवार के अन्य सदस्यों के थोड़ा अधिक करीब जाएं। वे पापा, दादा-दादी, चाचा-चाची आदि किसी से भी अच्छी दोस्ती कर सकते हैं। जब ऐसा होता है तो आपके ना होने पर भी बच्चे को आपकी कमी खलती नहीं है।
इसे भी पढ़ेंःघर पर रखे इन सामानों से तैयार करें बच्चों के लिए खिलौने
अधिकतर बच्चे अपनी मां का दामन इसलिए भी छोड़ना नहीं चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मां के ना होने पर उनके काम कौन करेगा। कुछ बच्चे तो खाना भी मां के हाथों से ही खाते हैं। इसलिए, आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि बच्चे की डिपेंडेंसी आपके प्रति कम हो। आप उसे अपनी अलमारी सेट करने से लेकर बैग लगाने या कपड़े पहनने जैसे छोटे-छोटे काम खुद करने की आदत डालें। जब बच्चा आप पर कम निर्भर होगा तो उसे आपके बिना रहने में समस्या नहीं होगी।
कोशिश करें कि आप बच्चे का एक शेड्यूल बनाएं, जिसमें आप उसे स्कूल व ट्यूशन के अलावा प्ले टाइम व अपनी पसंद की कुछ एक्टिविटीज करने के लिए अलग से टाइम तय करें। इस तरह आप धीरे-धीरे बच्चे को ऐसी एक्टिविटीज में इनवॉल्व करें, जो उसे बेहद पसंद हो। जब ऐसा होता है तो इससे बच्चा खुद ब खुद इतना बिजी हो जाता है कि उसकी हरदम अपनी मां के साथ रहने की जिद कहीं पीछे छूट जाती है। (शरारती बच्चा कैसे रहेगा खुश)
कई बार बच्चे एक ही घर में रहते हुए भी अपनी मां के साथ समय बिताने के लिए तरसते हैं। ऐसे में वे अपनी मां के बिना बिल्कुल भी नहीं रहना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि इससे उनकी मां उनसे और भी अधिक दूर हो जाएगी। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप बच्चे को प्यार से इस बारे में समझाएं।
साथ ही, दिन का एक घंटा या वीकेंड खासतौर से सिर्फ उनके लिए निकालें। इस दौरान फोन, टीवी, लैपटॉप या अपने अन्य सभी काम छोड़कर आप सिर्फ और सिर्फ उनके साथ भरपूर मस्ती करें। जब आप ऐसा करती हैं तो आपके ना होने पर भी बच्चे को आपकी कमी खलती नहीं हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि आप पूरा दिन कितना भी बिजी रहें, लेकिन शाम का एक घंटा सिर्फ उनके लिए ही है।
इसे भी पढ़ेंःबच्चों के खिलौने खरीद रही हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।