वर्तमान में अधिकतर लोग अपनी हेल्थ का ख्याल रखने के लिए अपने बगीचे में सब्जियां और फ्रूट्स लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी गार्डनिंग का शौक रखते हैं, तो घर के टेरेस या बालकनी की खाली जगह में फूलों, फलों और सब्जियों के पौधों के साथ-साथ कुछ फ्रेश मसालों को भी उगा सकते हैं। रसोई के कुछ जरूरी मसाले जिसे हम सभी रोजाना अपने खाने में डालना पसंद करते हैं। इन मसालों को उगाना काफी आसान है। ये प्लांट्स काफी कम स्पेस लेते हैं। आप मसालों के पौधों को एक छोटे गमले या खाली कंटेनर में उगा सकते हैं। इस आर्टिकल में आज आपको बताने जा रहे हैं कि मसालों के पौधों को घर पर आसानी से कैसे ग्रो कर सकते हैं। इन प्लांट्स का खास ख्याल रखने की भी जरूरत नहीं है।
घर पर इस तरह से उगाए ये प्लांट्स
अदरक का पौधा (How To Grow Ginger Plant At Home)
आप अदरक के प्लांट को घर पर आसानी से उगा सकते हैं। इसके लिए हल्का गर्म मौसम सही रहता है। इसको उगाने के लिए पुरानी अदरक को लें जिसमें हल्की-हल्की जड़ें आ रही हो। इसे आप थोड़े बड़े कंटेनर में लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें फैलाने के लिए स्पेस की जरूरत होती है। इस प्लांट को हल्की धूप वाली जगह पर रखें और समय-समय पर पानी डालते रहें।
इसे भी पढ़ें- आइसक्रीम के डिब्बे में इस तरीके से लगाएं धनिया और पुदीने का पौधा, नहीं पड़ेगी गमले की जरूरत
हल्दी का पौधा (How To Grow Turmeric Plant At Home)
हम सभी के किचन में कुछ हो या नहीं लेकिन हल्दी का पाउडर जरूरी देखने को मिल जाता है। घर में मौजूद पुरानी हल्दी को लगाकर आप नए पौधे तैयार कर सकते हैं. मई या जून के महीने में इन पौधों में स्प्राउटिंग होती है। हल्दी के पौधे को तेज धूप की जरूरत होती है। इस प्लांट को उस जगह पर रखें जहां पर 5 से 6 घंटे बराबर धूप आती रहती है।
जीरा (How To Grow Cumin Plant At Home)
जीरा का पौधा आप घर पर उगा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है। इस प्लांट को ग्रो करने के लिए अच्छे बीज की जरूरत होती है। अगर आपने अच्छे बीज का चयन किया है तो आप बिना किसी परेशानी के इसे ग्रो कर सकते हैं।
धनिया (How To Grow Coriander Plant At Home)
धनिया का पौधा उगाना बेहद ही आसान काम है। इसके लिए धनिया के सूखे बीज को रात भर के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें। इसके अलावा आप डायरेक्ट बीज को मिट्टी में डालकर पौधा उगा सकते हैं। गमले में नमी का खास ख्याल रखें। इस प्लांट को बड़े और फैले हुए बर्तन या गमले में लगाएं। इससे लंबी और घनी धनिया उगेगी।
पुदीना (How To Grow Mint Plant At Home)
आप अपने घर के बगीचे में पुदीने का भी पौधा उगा सकते हैं। इसके लिए पुदीने की एक से डाल को तोड़कर गमले में लगा दें। इसके बाद इसमें हल्की नमी और हल्की धूप दिखाते रहें। इस प्रोसेस की मदद से आप बिना पैसे खर्च किए घर पर पुदीने को उगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पौधे में डाले गर्म पानी और आलू से बना ये लिक्विड, फूलों से भर जाएगा गमला
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों