लीची का फल भी आम की तरह गर्मियों में ही आता है जो स्वाद में खट्टा-मीठा होता है। साथ ही, यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व जैसे विटामिन-सी, विटामिन-बी, कार्बोहाइड्रेट पाए जाते हैं। इसके अलावा, लीची में खनिज पदार्थ आयरन भी पाया जाता है। आपने कई बार बागों में लीची लटकी हुई देखी होंगी जो कि लटकी हुई बेहद खूबसूरत भी लगती हैं। साथ ही, बागों में से ताजी लीची तोड़कर खाने का मजा ही कुछ और होता है। फिर आपकी भी इच्छा होती होगी कि आपके बाग हों और उसमें लीची का पौधा हो ताकि आप भी घर की ताज़ी लीची खा सकें। लेकिन आपको बाजार से लीची खरीदकर ही संतुष्ट होना पड़ता है। अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो घर में ही लीची का पौधा आसानी से लगा सकती हैं लेकिन कैसे? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे घर में ही आप बिना कुछ एक्स्ट्रा सामान खरीदे ही लीची का पौधा लगा सकती हैं।
कैसे लगाएं लीची का पौधा
गर्मियों के मौसम में ही लीची भरपूर मात्रा में आती हैं तो जाहिर है आप इसे खाती भी होंगी। तो अब आपको लीची खाने के बाद उसके बीच फेंकने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये बीच आप पौधा लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं, पर कैसे? चलिए बताते हैं....
ऐसे करें बीज तैयार
- सबसे पहले आप बाजार से लीची खरीदकर लाएं (जितनी आप चाहें) और उसके बीज को इकट्ठा कर लें। इसके अलावा, आप लीची का पौधा लगाने के लिए ग्राफ्टेड पौधे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा।
- इसके बाद अब आप लीची के बीज के ऊपरी भाग के हिस्से को अच्छी तरह से खुरच लें ताकि बीज के सेल्स अच्छी तरह से मिट्टी में ग्रो कर सकें।
- जब बीज का ऊपरी भाग अच्छी तरह से खुरच जाए तो उन्हें थोड़ी देर सुखाने के लिए रख दें। अगर आप चाहें तो 2 घंटे इसे रख सकती हैं।
- बीज अच्छी तरह से सूख जाएं तो समझ लीजिए यह गमले में लगाने के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
गमले में कैसे लगाएं
- बीज तैयार हो जाने के बाद अब बारी आती है उसे गमले में लगाने की। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे गमले में बीज को लगाना है..
- बीजों को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का अपनी इच्छानुसार गमला लें।
- अब आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे गमले में भर दें।
- पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद अब आपको गमले में सामान्य दूरी पर लगभग 5 से 6 बीज दबानी हैं।
- बीज दबाने के बाद अब बारी आती है गमले में पानी डालने की। तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
- अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कल ही इसमें लीची उग जाएंगी। लीची उगने में काफी टाइमलगता है तो आप थोड़ा सब्र करें।
अन्य टिप्स
- आप रोजाना गमले में नियमित रूप से पानी डालें।
- गमले में लगे बीजों को आप लगभग 8 से 9 दिनों के बाद चेक कर सकती हैं। साथ ही, अगर आपके बीज पूरी तरह से अंकुरित हो गए हैं तो समझ लीजिए आपका पौधा सही उगा है।
- इस गमले की ग्रोथ लगभग 20 से 25 दिनों के बाद होना शुरू होगी।
- अगर आपने ग्राफ्टेड पौधा लगाया है तो वह बीज के पौधे के मुकाबले ज्यादा जल्दी उगेगा।
इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से लीची का पौधा घर में ही उगा सकती हैं। अगर आपको ये लेख पसंद आया हो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। साथ ही जुड़ी रहें हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों