मानसून में अक्सर यह समस्या देखने को मिली है, जब कपड़ों में फंगस लग जाती है। तो इन कपड़ों को पहनने से स्किन पर खुजली और दानों की समस्या होने लगती है। यही नहीं, यह समस्या कभी-कभी इतनी बढ़ जाती है कि इसे ठीक कर पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए खास कर जब भी मानसून में कपड़े पहने उन्हें एक बार जरूर चेक कर लें कि क्या यह पूरी तरह सूख गए हैं या नहीं। इसके अलावा यह भी देखें कि कपड़ों में फंगस तो नहीं लग रही है।
फंगस नम कपड़ों पर आसानी से पनप जाती है, खासकर मानसून के दौरान जब मौसम ज्यादातर उमस भरा और गर्म होता है, जो फंगस को बढ़ाने में मदद करता है। वहीं, अधिक बारिश में अगर आपके कपड़ों में भी फंगस लग रही है तो आप यहां बताए गए तरीकों को आजमा सकती हैं।
कपड़ों में नमी ना रहे, इसके लिए कपड़ों को धूप जरूर दिखाएं। कई बार बारिश के मौसम में धूप नहीं निकलती है तो कपड़ों को वॉर्डरोब में तब तक ना रखें, जब तक की धूप की रौशनी ना दिखा लें। अगर आप ड्रायर या फिर प्रेस से कपड़ों को सुखा रही हैं तो एक बार उसे धूप जरूर दिखाएं। इससे फंगस लगने की समस्या नहीं होगी और कपड़ों से नमी पूरी तरह से चली जाएगी। इससे फंगस ही नहीं बल्कि अन्य बैक्टीरिया से भी छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही बदबू भी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें:मानसून में लकड़ी के पैनल और खिड़की के शीशे को ऐसे करें साफ
लोग सिलिका जेल के पाउच को अपनी अलमारी में या कपड़ों के बीच रखते हैं। सिलिका जेल कपड़ों में मौजूद नमी को सोक लेता है, जिससे फंगस या फिर अन्य तरीके के बैक्टीरिया कपड़ों पर नहीं पनपते। इसके अलावा आप नीम की लकड़ियां या फिर पत्तों को कपड़ों के बीच रखें, इससे भी फंगस की समस्या नहीं पैदा होगी।
यह नेचुरल क्लीनर होता है जो पानी में आसानी से घुल जाता है और कपड़ों से फंगस को साफ कर देता है। इसका उपयोग डिटर्जेंट पाउडर की तरह किया जा सकता है। इस पाउडर को पानी में डाल दें और फिर कपड़ों को डुबाएं। हालांकि कपड़ों को क्लीन करने से पहले एक बार पैकेट पर दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
अगर लगातार बारिश की वजह से कपड़ों में फंगस लग गयी है तो उसे हटाने के लिए नींबू और नमक का एक घोल तैयार करें। कपड़ों में जहां फंगस लगी है वहां इस मिश्रण को गिराएं और उसे रब करें। थोड़ी देर तक रब करने के बाद इसे नॉर्मल तरीके से साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें:कार्पेट साफ करने और उससे आने वाली बदबू को हटाने के लिए अपनाएं ये उपाय
बारिश के मौसम में जब भी कपड़ों को धोएं उसके लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करें। फंगस या फिर अन्य तरीके के बैक्टीरिया को मारने के लिए आप घरेलू तरीका आजमा सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हाफ कप व्हाइट विनेगर को पानी में मिक्स करें और उसमें कपड़ों को कुछ देर के सोक होने के लिए छोड़ दें। कपड़ों को बैक्टीरिया या फिर फंगस से दूर रखने के लिए विनेगर का इस्तेमाल करने से बदबू भी चली जाती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।