अपना घर बनवाना किसी सपने को पूरा करने जैसा ही होता है और इसमें अर्श से लेकर फर्श तक सब कुछ परफेक्ट रखना अच्छा लगता है। छत पर नक्काशी करवानी हो या घर में बेहतरीन टाइल्स लगवानी हों घर के सभी सदस्य इसपर ध्यान देते हैं। पर कई बार किसी कारण से घर की छत पर क्रैक पड़ जाता है तो कभी घर की टाइल्स पर। ये न तो देखने में अच्छा लगता है और न ही घर की सफाई के लिहाज से अच्छा होता है क्योंकि क्रैक्स में हमेशा धूल-मिट्टी जमती रहती है। कुछ मामलों में तो ये टूटी हुई टाइल्स चोट लगने का कारण भी बन सकती हैं।
कई बार भारी चीजों के गिराने की वजह से टाइल्स टूट भी जाती हैं। कई बार ठीक से नहीं लगने की वजह से भी फर्श या दीवार की टाइल्स टूट जाती हैं। एक टूटी हुई टाइल्स को बदलने जाते हैं, तो पैसे बहुत अधिक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में अगर टाइल्स अधिक डैमेज नहीं हैं, तो आप खुद से भी रिपेयर कर सकते हैं। जी हां! इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप कुछ ही देर में टाइल्स की मरम्मत आसानी से कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
क्रैक टाइल्स को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ सामानों की ज़रूरत पड़ेगी। समानों की लिस्ट कुछ इस तरह है
इसके लिए किसी हार्डवेयर की दुकान पर जाकर इन सामानों को खरीद सकते हैं, अगर आपके पास ये सामान है, तो फिर पैसों की बचत हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:बार-बार पोंछा लगाने पर भी नहीं जाते फर्श पर लगे दाग तो अपनाएं ये टिप्स
डैमेज टाइल्स को रिपेयर करने के लिए सबसे पहले आप टूटी हुई टाइल्स को अच्छे से साफ कर लीजिए। इसके लिए सबसे पहले पानी से साफ करें। पानी से साफ करने के बाद बेकिंग सोडाया फिर रबिंग अल्कोहल की मदद से भी साफ कर लीजिए। टाइल्स को साफ करने से उसके ऊपर से धूल और गंदगी हट जाएगी, जिससे इपोक्सी लिक्विड के चिपकने में दिक्कत नहीं होगी। साफ करने के बाद 10-15 मिनट सूखने के लिए भी छोड़ दीजिए।
टाइल्स की सफाई करने के बाद एक बर्तन में इपोक्सी लिक्विड, व्हाइट सीमेंट और एक से दो चम्मच पानी डालें। इन तीनों चीजों को डालने के बाद लगभग 5-10 मिनट के लिए अच्छे से मिक्स करें। ध्यान रहे अधिक पानी का इस्तेमाल नहीं करना है। एक तरह से गाढ़ा घोल तैयार करना है। मिश्रण तैयार करने के बाद कुछ देर मिश्रण सेट होने के लिए ऐसे ही रख दीजिए।
इसे भी पढ़ें:पानी के धब्बों से किचन के स्टील नल हो गए हैं गंदे, इन ट्रिक्स से सिर्फ 5 मिनट में करें साफ़
अब समय है टूटी हुई टाइल्स को रिपेयर करने का। इसके लिए टूटी हुई टाइल्स पर इपोक्सी मिश्रण को चम्मच की सहायता से रखें और उसी चम्मच की सहायता से अच्छे से फैला दीजिए। इपोक्सी मिश्रण फ़ैलाने के बाद लगभग 10 -15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए ताकि मिश्रण अच्छे से सूख जाए। 15 मिनट बाद उंगली से छूकर देखें कि मिश्रण अच्छे से सुख गया है की नहीं। अगर मिश्रण सुख गया है, तो चाकू की मदद से अतिरिक्त इपोक्सी लिक्विड को करोंच कर निकाल लीजिए और फिर से बेकिंग सोडा से फर्श की सफाई कर लीजिए।
सफाई करने के बाद आप इपोक्सी लिक्विड को टाइल्स के अनुरूप भी रंग सकते हैं ताकि अच्छा लगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pinimg.com,.cloudfront.net,womenyoushouldknow.net)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।