कल से शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली हैं। इन दिनों कुछ लोग अपने घर में कलश स्थापना करते हैं और जवारे भी बोते हैं। किसी भी पूजा में कलश स्थापना का महत्व क्या है, यह तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं मगर क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि नवरात्रि में जवारे ही क्यों बोए जाते हैं और कोई अन्य अनाज क्यों नहीं बोया जाता है?
इस बारे में हमने भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी से बात की। वह कहते हैं, 'सृष्टि की जब शुरुआत हुई थी, तब अनाज के नाम पर सबसे पहली फसल जो की बोई गई थी, वह जौ की थी। पृथ्वी को हमने मां का दर्जा दिया है और धरती पर उगी पहली फसल यानि कि जवारे को शास्त्रों में मां का ही एक रूप माना गया है।'
जाहिर है, इतने पवित्र अनाज को बोते वक्त कुछ बातों विशेष ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। पंडित जी भी जवारे से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और इसे बोने के जरूरी नियम बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: नवरात्रि में विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के उपाय पंडित जी से जानें
अलग-अलग घरों में जौ बोने का तरीका भी अलग-अलग होता है। कुछ लोग बालू को एक स्थान पर इकट्ठा करते हैं और उसमें जौ डाल देते हैं। कुछ ही दिनों में बालू में हरी-हरी घास उगने लगती है। वहीं कुछ लोग अलग से मिट्टी के पात्र में बालू या मिट्टी डालकर जौ बोते हैं। पंडित जी कहते हैं, 'जिस स्थान पर आप जौ बोने जा रहे हैं, उसे पहले साफ करें और वहां चावल डालें। इसके बाद आप मिट्टी का एक पात्र रखें। पात्र को पहले ही पानी से साफ कर लें। इसके बाद आपको पात्र में किसी पवित्र नदी की बालू डालनी चाहिए। बालू में कंकड़-पत्थर न हो, यह आप पहले ही देख लें। इसके बाद आप बालू में जौ के दाने डालें। इस तरह जौ बोने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। अब आप चाहें तो इसी पात्र में कलश स्थापना कर सकते हैं, या फिर अलग से कलश स्थापना करें। अब आपको नौ दिन जौ वाले पात्र में नियमित जल अर्पित करना है।'
इसे जरूर पढ़ें: नवरात्रि में राशि अनुसार करें मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा
अगर आपने घर पर नवरात्रि के दौरान जौ बोए हैं, तो आपको इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।